Paris Olympic 2024, Tennis : लाल बजरी के बादशाह कहे जाने वाले दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को उनके ही फेवरेट टेनिस कोर्ट में नोवाक जोकिविच ने धूल चटाई. साल 2008 के बीजिंग ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले राफेल नडाल 24 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नोवाक जोकोविच के आगे टिक नहीं सके और सीधे सेटों में हार के साथ उनका मेंस सिंगल्स में सफर समाप्त हो गया.
जोकोविच ने 6-4 से जीता दूसरा सेट
पहले सेट में बुरी तरह हार के बाद नडाल ने दूसरे सेट में दमदार वापसी करते हुए दो बार जोकोविच की सर्विस को ब्रेक किया. लेकिन नडाल खुद अपनी सर्विस को दो बार गंवा बैठे. जबकि दूसरे सेट के नौंवें गेम में नडाल ने चार बार ब्रेक पॉइंट के जरिए सर्विस बचाने की कोशिश की लेकिन जोकोविच ने गेम जीतकर ही दम लिया. इसके साथ ही जोकोविच ने दूसरे सेट को 6-4 से अपने नाम करने के साथ तीसरे दौर में जगह बनाई. जबकि नडाल का सफर दूसरे दौर के साथ समाप्त हो गया. हालांकि नडाल अभी ओलिंपिक 2024 में कार्लोस एल्कराज के साथ मेंस डबल्स स्पर्धा में खेलते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें :-
Paris Olympics 2024: मनु भाकर की ट्रेनिंग पर सरकार ने खर्च किए इतने करोड़ रुपये, खेल मंत्री का बड़ा खुलासा, निजी कोच भेजने पर जानें क्या कहा?
Paris Olympic 2024, Hockey : अर्जेंटीना के सामने खुली टीम इंडिया की पोल, भारतीय कप्तान ने आखिरी मिनट में गोल करके बचाई हार, 1-1 से ड्रॉ हुआ मैच