मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. वो ओलिंपिक मेडल जीतने वाली देश की पहली महिला निशानेबाज बन गई हैं. खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने मनु को ऐतिहासिक मेडल के लिए बधाई दी और उन्होंने भाकर की ट्रेनिंग के पीछे की कड़ी मेहनत और खर्च का खुलासा किया. मांडविया ANI से बात करते हुए कहा-
पहले हमारे दल के सहयोगी स्टाफ और कोचों के पास खिलाड़ियों के साथ यात्रा करने के लिए सीमित सुविधाएं थीं. इस बार हमने खिलाड़ियों के साथ उनके निजी कोच भेजने का फैसला किया. जब हमारे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो देश का मनोबल भी बढ़ता है और मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी देश को गौरवान्वित करेंगे.
ये भी पढ़ें