अर्जुन बाबूता 10 मीटर एयर राइफल में मेडल से चूक गए. वो फाइनल्स में मेडल की रेस में बने हुए थे. उनका कभी सिल्वर तो कभी ब्रॉन्ज मेडल आता दिख रहा था, मगर दो खराब शॉट ने ऐसा काम बिगाड़ा कि वो मेडल की रेस से ही बाहर हो गए. बाबूता 208.4 पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर रहे. 9.9 और 9.5 के उनके सबसे आखिरी शॉट ने मेडल की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
9.9 के 13वें शॉट ने उनकी दावेदारी को थोड़ा कमजोर कर दिया था, मगर इसके बावजूद वो तीसरे स्थान पर बने रहे और मेडल के लिए लड़ाई जारी रखी, मगर 9.5 के सबसे आखिरी शॉट ने उनकी रही सही उम्मीद को भी खत्म कर दिया और चौथे स्थान के साथ उनका सफर खत्म हो गया.
चीन के नाम गोल्ड मेडल
अर्जुन बाबूता टीम इवेंट में भी चूक गए थे. बाबूता और रमिता की जोड़ी टीम इवेंट में छठे स्थान पर रही थी. उनकी जोड़ी फाइनल के लिए क्वालिफाई करने से चूक गई थी. हालांकि दोनों इंडिविजुअल इवेंट के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे थे, मगर दोनों ही मेडल जीतने से चूक गए. रमिता सातवें स्थान पर रही थीं.