Paris Olympic 2024 30 july India Schedule: मनु भाकर-सरबजोत भारत को दिलाएंगे दूसरा मेडल! 30 जुलाई को भारतीय खिलाड़ी कब, कहां खेलेंगे

Paris Olympic 2024 30 july India Schedule: मनु भाकर-सरबजोत भारत को दिलाएंगे दूसरा मेडल! 30 जुलाई को भारतीय खिलाड़ी कब, कहां खेलेंगे
सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी 30 जुलाई को आखिरी ग्रुप स्टेज मैच खेलेंगे.

Story Highlights:

भारत के पास 30 जुलाई को शूटिंग में मेडल जीतने का मौका रहेगा.

मनु भाकर और सरबजोत सिंह 30 जुलाई को कांस्य पदक जीतने के लिए उतरेंगे.

पेरिस ओलिंपिक में 29 जुलाई को भारतीय खिलाड़ी मेडल नहीं जीत सके. रमिता जिंदल और अर्जुन बबूता 10 मीटर एयर राइफल के महिला व पुरुष फाइनल में मेडल जीतने से चूक गए. रमिता अपने मुकाबले में सातवें स्थान पर रही तो अर्जुन चौथे नंबर पर रहे. दोनों ही शूटर एक-एक खराब निशाने की वजह से मेडल रेस से बाहर हो गए. हालांकि भारत को इस एडिशन का पहला मेडल दिलाने वाली मनु भाकर ने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक मुकाबले में जगह बनाई. भारतीय जोड़ी क्वालिफिकेशन के दौरान तीसरे नंबर पर रही. वे 30 जुलाई को कांसा जीतने उतरेंगे. बाकी खेलों में हॉकी, टेबल टेनिस, बैडमिंटन में भारतीय खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे.

 

पेरिस ओलिंपिक में 30 जुलाई को भारतीय खिलाड़ियों का शेड्यूल

 

बैडमिंटन


- राजेश्वरी कुमारी, श्रेयांशी सिंह (ट्रेप महिला क्वालिफिकेशन)- दोपहर 12.30 बजे से.
- पृथ्वीराज टोंडईमान (ट्रेप पुरुष क्वालिफिकेशन दूसरा दिन)- दोपहर 12.30 बजे से.
- ट्रेप पुरुष फाइनल (क्वालिफाई करने पर)- शाम 7 बजे से.
- मनु भाकर-सरबजोत सिंह (10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम कांस्य पदक मैच)- दोपहर 1 बजे से.

 

टेबल टेनिस


- श्रीजा अकुला (राउंड ऑफ 32)- शाम 4.45 बजे से.

हॉकी


भारत बनाम आयरलैंड (ग्रुप बी मैच)- दोपहर 4.45 बजे से.

 

तीरंदाजी


अंकिता भकत (महिला व्यक्तिगत स्पर्धा राउंड ऑफ 32)- शाम 5.14 बजे से.
- भजन कौर (महिला व्यक्तिगत स्पर्धा राउंड ऑफ 32)- शाम 5.27 बजे से.
- धीरज बोम्मडेवरा (पुरुष व्यक्तिगत स्पर्धा राउंड ऑफ 32)- रात 10.46 बजे से.

 

बॉक्सिंग


- अमित पंघाल (51 किलो राउंड ऑफ 16)- शाम 7.16 बजे से.
- जैस्मिन लंबोरिया (57 किलो राउंड ऑफ 32)- रात 9.24 बजे से.
- प्रीति पंवार (54 किलो राउंड ऑफ 16)- रात 1.22 बजे से.

 

रोइंग


- बलराज पंवार (पुरुष सिंगल स्कल्स क्वार्टर फाइनल्स)- दोपहर 1.40 बजे से.

 

घुड़सवारी


- अनुष अग्रवाला (ड्रेसेज इंडिविजुअल पहला दिन)- दोपहर 2.30 बजे से.

 

ये भी पढ़ें

Paris Olympic 2024, Hockey : अर्जेंटीना के सामने खुली टीम इंडिया की पोल, भारतीय कप्तान ने आखिरी मिनट में गोल करके बचाई हार, 1-1 से ड्रॉ हुआ मैच
Paris Olympic: भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम क्वार्टर फाइनल से बाहर, तुर्किए ने 6-2 से धूल चटाकर तोड़ा मेडल का सपना
Paris Olympic 2024, Tennis : लाल बजरी में गोल्डमेडलिस्ट राफेल नडाल को जोकोविच ने चटाई धूल, सीधे सेटों में हराकर ओलिंपिक से किया बाहर