Paris Olympic: भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम क्वार्टर फाइनल से बाहर, तुर्किए ने 6-2 से धूल चटाकर तोड़ा मेडल का सपना
Advertisement
Advertisement
भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम तुर्किए के सामने क्वार्टर फाइनल में नहीं टिक सकी.
तुर्किए सेमीफाइनल में फ्रांस का सामना करेगा.
पेरिस ओलिंपिक 2024 में तीरंदाजी में भारतीय पुरुष टीम निराशाजनक प्रदर्शन के साथ क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गई. उन्हें तुर्किए ने 6-2 से मात दी. तरुणदीप राय, प्रवीण जाधव और धीरज बोम्मडेवरा क्वार्टर फाइनल में चुनौती पेश नहीं कर सके. वे केवल एक सेट जीत सके. भारतीय तीरंदाज 24 में से केवल सात तीर 10 अंकों पर लगा सके जबकि तुर्किश तीरंदाजों ने 10 बार ऐसा किया. पुरुषों से पहले भारतीय महिला तीरंदाजी टीम भी क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई थी. उन्हें दक्षिण कोरिया ने हराया था.
भारतीय पुरुष टीम रैंकिंग राउंड में तीसरे स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी. तुर्किए के सामने पहले सेट में भारतीय तीरंदाज केवल दो बार 10 पर निशाना लगा सके. एक तीर तो सात पर जाकर लगा. कुल 53 का स्कोर भारत ने बनाया. इससे उलट तुर्किए ने पहले छह निशानों में ही चार बार 10 पर निशाना लगाया. उन्होंने 57-53 से पहला सेट जीता. दूसरे सेट में भारतीय तीरंदाजों ने फिर निराश किया और केवल एक बार 10 अंक ले सके और 52 अंक बटोरे. तुर्किए ने 55 अंक बटोरते हुए 4-0 की बढ़त ले ली.
तीसरे सेट में भारत ने की वापसी
तीसरे सेट में भारत ने अच्छा खेल दिखाया और 55 अंक बटोरे. इसस दौरान दो बार 10 पर निशाना लगाया गया. तुर्किश तीरंदाजों से एक गलती हुई और सात पर निशाना लगा जिससे वे कुल 54 ही अंक ले सके. इससे पहले भारत ने मुकाबले को चौथे सेट तक खींचा. लेकिन इसमें वे 54 अंक बना सके. तुर्किए ने 58 अंक बनाकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. वे अंतिम चार में फ्रांस का सामना करेंगे.
भारत के पास अब व्यक्तिगत स्पर्धा में मेडल जीतने का मौका रहेगा. इसके मुकाबले 30 जुलाई से खेले जाएंगे. इसके बाद मिक्स्ड टीम इवेंट होगा जहां भी भारतीय तीरंदाज चुनौती पेश करेंगे.
ये भी पढ़ें
IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी यह नियम बनने पर खेलेंगे आईपीएल का अगला सीजन, चेन्नई सुपर किंग्स से हो गई डील!
'अब उसकी जगह नहीं बनती' टीम इंडिया के इस सलामी बल्लेबाज से निराश रिकी पोंटिंग, बताया विकल्प की तलाश में जारी
टीम इंडिया की नजर ओलिंपिक 2028 पर! राहुल द्रविड़ ने खोला राज, बोले- 'खिलाड़ी गोल्ड मेडल के सपने देख रहे'
Advertisement