Paris Olympics 2024: 58 साल की अमेरिकी एथलीट का जज्बा देख पूरी दुनिया दंग, घुड़सवारी में सिल्वर जीतकर रचा इतिहास

Paris Olympics 2024: 58 साल की अमेरिकी एथलीट का जज्बा देख पूरी दुनिया दंग, घुड़सवारी में सिल्वर जीतकर रचा इतिहास
लौरा क्राउट ने जीता सिल्वर

Story Highlights:

लौरा क्राउट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 58 साल की उम्र में जीता सिल्वर.

लौरा क्राउट मेडल जीतने वाली सबसे उम्रदराज अमेरिकी खिलाड़ी बन गई हैं.

अमेरिका की 58 साल की एथलीट लौरा क्राउट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रच दिया. लौरा पिछले 72 सालों में मेडल जीतने वाली सबसे उम्रदराज अमेरिकी खिलाड़ी बन गई हैं. क्राउट पेरिस ओलंपिक 2024 में अमेरिका की घुड़सवारी टीम का हिस्सा थीं. उनकी टीम ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. इस इवेंट में ग्रेट ब्रिटेन ने गोल्ड मेडल जीता. वहीं मेजबान फ्रांस ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. लौरा क्राउट 58 साल की उम्र में एवरर्ड डकी एंड्ट के बाद ओलंपिक में मेडल जीतने वाली सबसे उम्रदराज अमेरिकी हैं. एवरर्ड ने साल 1952 में 59 साल की उम्र में हेलसिंकी में गोल्ड मेडल जीता था.

58 साल की उम्र में सिल्वर

 

लौरा क्राउट ने घुड़सवारी के टीम इंवेंट में अमेरिका के लिए 58 साल की उम्र में सिल्वर जीता. चार पेनल्टी के साथ उनका टोटल टाइम 229.90 था. इस दौरान कार्ल कुक और मैकक्लेन वार्ड भी उनकी टीम का हिस्सा थे. यह क्राउट का टीम जंपिंग में तीसरा ओलंपिक मेडल था. इससे पहले उन्होंने साल 2008 में बीजिंग में गोल्ड और टोक्यो में भी सिल्वर मेडल जीता था. अमेरिका ने पिछले तीन ओलंपिक में इस इवेंट में सिल्वर ही जीता है. इस जीत के बाद क्राउट ने कहा,

 

ये भी पढ़ें:

Paris Olympics 2024 Round-Up: मनु भाकर हैट्रिक से चूकीं, निशांत देव को भी क्‍वार्टर फाइनल में मिली हार, जानें 8वें दिन भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन का पूरा रिपोर्ट कार्ड

Paris Olympics: निशांत देव ओलिंपिक मेडल जीतने से चूके, मेक्सिको के मार्को ने करीबी मुकाबले में 4-1 से चटाई धूल, 16 साल का इंतजार बढ़ा

Exclusive: मनु भाकर ने जीते दो मेडल फिर भी कोच ने नहीं मनाने दिया जश्न, जानें पॉकेट में हाथ रखने और आइसक्रीम से जुड़ी मजेदार कहानी