Paris Olympic: 'लक्ष्य सेन को मिलना चाहिए था ब्रॉन्ज मेडल', पेरिस के गोल्ड मेडलिस्ट विक्टर एक्सलसन ने दिया बड़ा बयान

Paris Olympic: 'लक्ष्य सेन को मिलना चाहिए था ब्रॉन्ज मेडल', पेरिस के गोल्ड मेडलिस्ट विक्टर एक्सलसन ने दिया बड़ा बयान
विक्टर एक्सलसन और लक्ष्य सेन.

Highlights:

लक्ष्य सेन पेरिस ओलिंपिक 2024 के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे.

लक्ष्य सेन को सेमीफाइनल के बाद कांस्य पदक मैच में भी हार गए थे.

भारत के युवा बैडमिंटर प्लेयर लक्ष्य सेन पेरिस ओलिंपिक 2024 में मेडल जीतने से मामूली अंतर से चूक गए. वे कांस्य पदक के दावेदार थे लेकिन उन्हें यहां हार झेलनी पड़ी. इस बीच उन्हें सेमीफाइनल में हराने वाले और बाद में गोल्ड मेडल जीतने वाले विक्टर एक्सलसन ने कहा कि बैडमिंटन में भी सेमीफाइनल में पहुंचने वाले दोनों खिलाड़ियों को मेडल मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि लक्ष्य ने ओलिंपिक्स में कमाल का खेल दिखाया और वे मेडल पाने के हकदार थे. लक्ष्य ओलिंपिक सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी हैं.

लक्ष्य को सेमीफाइनल में एक्सलसन से कड़े मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी. इस मैच में डेनिश खिलाड़ी को 22-20, 21-14 से हार मिली थी. इसके बाद कांस्य पदक के मैच में वे मलेशिया के ली जी जिया से भी हार गए. इससे लक्ष्य चौथे स्थान पर रहे. एक्सलसन ने भारतीय बैडमिंटन स्टार की एक्स पर लिखी पोस्ट के जवाब में लिखा,

आगे बढ़ते रहो भाई. तुम्हें खुद पर खूब गर्व होना चाहिए. उम्मीद करता हूं कि सभी सेमीफाइनलिस्ट को मेडल मिलना चाहिए क्योंकि तुम निश्चित रूप से इसके हकदार थे. खेलों में जबरदस्त प्रदर्शन करने के लिए तुम्हें बहुत बधाई.

 

 

लक्ष्य ने मेडल गंवाने पर जताई थी निराशा

 

लक्ष्य ने पेरिस में मेडल से चूकने के बाद सोशल मीडिया के जरिए निराशा जाहिर की थी. उन्होंने कांस्य पदक मैच हारने के बाद कहा था, ‘मैंने इस मैच की शुरुआत वास्तव में अच्छी की लेकिन मैं बढ़त बरकरार नहीं रख सका और फिर जब उसने अच्छा खेलना शुरू किया तो मेरे लिए रैलियों का जवाब ढूंढना मुश्किल हो गया. कुल मिलाकर परिणामों से थोड़ा निराश हूं. मैं बैठकर विश्लेषण करूंगा कि अगले टूर्नामेंट में मैं क्या बेहतर कर सकता हूं.'

 

ये भी पढ़ें

Antim Panghal Controversy:अंतिम पंघाल को मिल सकती है सजा! IOA सुनाएगी फैसला, एक्रीडेशन कार्ड का बहन के गलत इस्‍तेमाल करने पर मचा बवाल
Paris Olympics: पहलवान अंतिम पंघाल ने बहन विवाद पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, VIDEO जारी कर कहा- मैं जब होटल आई...
Paris Olympic: अमन सहरावत का दबदबा है! पेरिस ओलिंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचे, एकतरफा अंदाज में जीते दो मैच