Paris Olympics 2024: 'खुद खरीदो अपने टॉयलेट पेपर', खराब व्यवस्था से परेशान एथलीट, ओलिंपिक विलेज छोड़ होटल में रहने को मजबूर

Paris Olympics 2024: 'खुद खरीदो अपने टॉयलेट पेपर', खराब व्यवस्था से परेशान एथलीट, ओलिंपिक विलेज छोड़ होटल में रहने को मजबूर
पेरिस ओलंपिक 2024 का गेम विलेज

Story Highlights:

ओलंपिक विलेज छोड़ होटल जा रहे एथलीट

ओलंपिक विलेज में खुद से टॉयलेट पेपर खरीद रहे एथलीट

ओलंपिक विलेज में खिलाड़ियों को खराब सुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. अमेरिकी टेनिस स्टार कोको गॉफ ने हाल ही में पेरिस के ओलंपिक विलेज में रहने की मुश्किलों को सबके सामने रखा है. कोको गॉफ ने एक वीडियो के माध्यम से अपने खराब अनुभव को शेयर किया है. इस वीडियो में ओलंपिक विलेज की खराब सुविधाओं को दिखाया गया है. वीडियो में, गॉफ और उनकी टीम के साथी छोटी सी जगह में अपने दिन की तैयारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने "10 लड़कियां, दो बाथरूम" लिखा है. हालत ऐसी है खिलाड़ी ओलिंपिक विलेज छोड़ होटल में रहने को मजबूर हैं.

ओलिंपिक विलेज छोड़ रहे एथलीट

 

अमेरिका की टेनिस स्टार कोको गॉफ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए ओलिंपिक विलेज में सामने आ रही दिक्कतों के बारे में बताया है. गॉफ़ ने बताया कि अपर्याप्त सुविधाओं के कारण टेनिस टीम को ज़्यादातर नज़दीकी होटल में जाना पड़ा. जिससे उन्हें और ओलंपिक विलेज के कुछ अन्य लोगों को पांच लोगों के लिए सिर्फ़ दो बाथरूम मिल पाए. उन्होंने यह भी बताया कि कार्डबोर्ड बेड को ज़्यादा आरामदायक बनाने के लिए उन्हें तीरंदाज़ी टीम से एक बेड टॉपर उधार लेना पड़ा.

हमारे यहां ओलंपिक विलेज में होटल जैसी हाउसकीपिंग व्यवस्था नहीं है, इसलिए आपको अपना टॉयलेट पेपर खुद खरीदना पड़ता है.

 

ओलंपिक विलेज को न केवल तंग कमरों के लिए बल्कि एयर कंडीशनिंग की खराब व्यवस्था के लिए भी आलोचना का सामना करना पड़ा है. एयर कंडीशनिंग की कमी ने एथलीटों को काफी परेशान कर रखा है. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

हार्दिक पंड्या तलाक के बाद बेटे अगस्त्य के जन्मदिन पर हुए इमोशनल, वीडियो शेयर कर कही दिल की बात

Paris Olympics 2024: मनिका बत्रा का कमाल, टेबल टेनिस के इतिहास में पहली बार किसी भारतीय ने हासिल किया ये मुकाम

'टीम इंडिया पाकिस्‍तान नहीं आना चाहती तो उनका...' चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत के ना आने की बात सुन बौखलाए शाहिद अफरीदी, दिया बड़ा बयान