Paris Olympics 2024: मनु भाकर दिलाएंगी भारत को पहला मेडल! आर्चरी में महिलाएं इतिहास रचने के करीब, देखिए भारत का 28 जुलाई का पूरा शेड्यूल

Paris Olympics 2024: मनु भाकर दिलाएंगी भारत को पहला मेडल! आर्चरी में महिलाएं इतिहास रचने के करीब, देखिए भारत का 28 जुलाई का पूरा शेड्यूल
मनु भाकर ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में जगह बनाई.

Story Highlights:

मनु भाकर 28 जुलाई को शूटिंग में मेडल की दावेदारी पेश करेंगी.

भारतीय महिला तीरंदाजी टीम मेडल जीत से केवल दो जीत दूर है.

ेरिस ओलिंपिक के दूसरे दिन आर्चरी में भारत के मेडल का खाता खुल सकता है. पहले दिन शूटिंग में हर कोई मेडल की उम्‍मीद कर रहा था, मगर 10 मीटर एयर राइफल मिक्‍स्‍ड इवेंट में भारतीय निशानेबाज मेडल राउंड के लिए क्‍वालिफाई तक नहीं कर पाए. लेकिन मनु भाकर ने इस निराशा को दूर करते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह बनाई. इससे 28 जुलाई को भारत को शूटिंग के जरिए पदक तालिका में खाता खोलने का मौका मिल सकता है. आर्चरी में भी तिरंगा लहरा सकता है. भारतीय महिला तीरंदाज टीम इवेंट के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. अब मेडल इवेंट रविवार को खेला जाएगा. इसके अलावा भारत की स्‍टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु भी तीसरे ओलिंपिक मेडल के लिए अपने अभियान का आगाज करेगी. शूटिंग और स्विमिंग में दूसरे दिन भारत की झोली में मेडल गिर सकता है.

 

रोइंग


- पुरुष सिंगल स्कल्स रेपेशाज- बलराज पंवार- दोपहर 1.06 बजे से

 

बैडमिंटन


-(महिला एकल) पीवी सिंधु- दोपहर 12.50 बजे बाद.
-(पुरुष एकल) एचएस प्रणॉय- रात 8 बजे बाद.

 

टेबल टेनिस


- श्रीजा अकुला- दोपहर 2.15 बजे से.
- शरत कमल- 3 बजे से.
- मनिका बत्रा- 4.30 बजे से.

 

बॉक्सिंग


- महिला 50 किलो भारवर्ग- निकहत जरीन (राउंड ऑफ 32)- 3.50 बजे से.

 

स्विमिंग


- पुरुष 100 मीटर बैकस्ट्रोक हीट्स- श्रीहरि नटराज- 3.15 बजे से.
- महिला 200 मीटर फ्रीस्टाइल हीट्स- धीनिधि देसिंघु- 3.30 बजे से.
- पुरुष 100 मीटर बैकस्ट्रोक सेमीफाइनल्स- 1.02 बजे से (29 जुलाई)
- महिला 200 मीटर फ्रीस्टाइल सेमीफाइनल्स- 1.20 बजे से (29 जुलाई)

 

टेनिस (पहला राउंड)


- सुमित नागल- 10.30 बजे से.


Paris Olympics 2024 में लाइव स्‍ट्रीमिंग

 

पेरिस ओलिंपिक (Paris Olympics 2024) के दूसरे दिन भारत के मुकाबले कितने बजे से शुरू होंगे ?

पेरिस ओलिंपिक (Paris Olympics 2024) के दूसरे दिन भारत के मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे के बाद  शुरू होंगे.

 

पेरिस ओलिंपिक (Paris Olympics 2024) के  दूसरे दिन भारत के मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर होगा ?

पेरिस ओलिंपिक (Paris Olympics 2024) के  दूसरे दिन भारत के मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट भारत में स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर किया जाएगा.


पेरिस ओलिंपिक (Paris Olympics 2024) के  दूसरे दिन भारत के मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग किस एप पर होगी ?

पेरिस ओलिंपिक (Paris Olympics 2024) के  दूसरे दिन भारत के मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भारत में JIO Cinema पर होगी. 

 

ये भी पढ़ें

Paris Olympics 2024: शूटिंग के पहले दिन भारत को झटका, एक पॉइंट से मेडल राउंड में जगह बनाने से चूके निशानेबाज, जानिए कौनसे स्‍थान पर रही टीम

Paris Olympics: बलराज पंवार चौथे स्थान पर रहे, मेडल की उम्मीद बरकरार, रेपेशाज से पेश करेंगे चुनौती

Paris Olympics 2024 के आगाज के साथ पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने भरा भारतीय खिलाड़ियों में जोश, कहा- हर खिलाड़ी...