'एक मरे हुए हैं और दूसरे मूर्ख', सरबजोत के बराबर पॉइंट होने के बावजूद मेडल राउंड में ना पहुंच पाने के बाद कोच का बड़ा बयान

'एक मरे हुए हैं और दूसरे मूर्ख',  सरबजोत के बराबर पॉइंट होने के बावजूद मेडल राउंड में ना पहुंच पाने के बाद कोच का बड़ा बयान
क्‍वालीफाई ना करने के बाद सरबजोत सिंह

Story Highlights:

सरबजोत सिंह मामूली अंतर से फाइनल में जगह बनाने से चूके

बराबर पॉइंट के बावजूद 8वें स्‍थान पर नहीं पहुंच पाए

भारतीय निशानेबाज सरबजोत सिंह बराबर पॉइंट हासिल करने के बावजूद 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में  नहीं पहुंच गए. जिससे वो और कोच समरेश जंग काफी निराश हैं. सरबजोत के फाइनल में जगह बनाने से चूकने के बाद कोच समरेश जंग ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल सरबजोत क्वालिफिकेशन में 577 के कुल स्कोर के साथ नौवें स्थान पर रहे. आठवें स्थान के साथ फाइनल में जगह बनाने वाले जर्मनी के रॉबिन वाल्टर का स्कोर भी 577 था, लेकिन उन्होंने सरबजोत के 16 के मुकाबले 17 सटीक निशाने लगाए थे.

कोच समरेश जंग ने इसके बाद सरबजोत की हिम्मत बढ़ाई. भारत के  21 निशानेबाजों में से 17 पहली बार ओलिंपिक में हिस्‍सा ले रहे हैं और अच्‍छी तैयारी के बावजूद दबाव महसूस कर रहे हैं. सरबजोत के पास अभी भी मेडल जीतने का मौका है. वो अब मिक्‍स्‍ड टीम इवेंट में चुनौती पेश करेंगे. मिक्‍स्‍ड टीम इवेंट में सरबजोत की वापसी की उम्मीद करने वाले कोच जंग ने दबाव को लेकर कहा-

केवल दो तरह के लोग हैं, जो दबाव महसूस नहीं करते हैं. एक मृत हैं और दूसरे मूर्ख हैं. वो ना तो मरे हैं और ना ही मूर्ख हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

Paris Olympics 2024 Round-Up: मनु भाकर ने जगाई मेडल की आस, हॉकी-बैडमिंटन में भारत की धमाकेदार शुरुआत, जानिए पहले दिन कैसा रहा भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन

Paris Olympics 2024: हॉट एयर बैलून के साथ ओलिंपिक कॉल्ड्रन को क्‍यों बताया जा रहा है चमत्‍कार? पीछे है गजब की कहानी

IND vs SL: सूर्यकुमार यादव ने की विराट के वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की बराबरी, कोहली के मुकाबले 56 मैच पहले ही हासिल कर लिया टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाम