Paris Olympics 2024: ओलिंपिक मेडल का एक सप्ताह में उड़ा रंग, अमेरिकी खिलाड़ी ने क्वालिटी पर उठाया सवाल?

Paris Olympics 2024: ओलिंपिक मेडल का एक सप्ताह में उड़ा रंग, अमेरिकी खिलाड़ी ने क्वालिटी पर उठाया सवाल?
अमेरिकी खिलाड़ी द्वारा शेयर की गई मेडल्स की तस्वीर (फोटो क्रेडिट -इन्स्टाग्राम)

Story Highlights:

Paris Olympics 2024 : ओलिंपिक मेडल का उड़ा रंग

Paris Olympics 2024 : ओलिंपिक मेडल की क्वालिटी पर उठा सवाल

Paris Olympics 2024 : खेलों के महाकुंभ कहे जाने वाले पेरिस ओलिंपिक 2024 में कई खिलाड़ियों ने मेडल्स जीतकर अपने देश का नाम रोशन किया. इस कड़ी में भारत ने जहां अभी तक छह मेडल अपने नाम किए. वहीं अमेरिका के एक खिलाड़ी ने अब ओलिंपिक मेडल पर सवाल उठा दिए. अमेरिकी खिलाड़ी का मानना है कि मेडल की क्वालिटी खराब है और एक सप्ताह में मेडल का रंग उड़ गया. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया के जरिए शेयर भी की है.


कैसे बनते हैं ओलिंपिक मेडल ?


वहीं ओलिंपिक मेडल की बात करें तो गोल्ड मेडल में सिर्फ छह ग्राम गोल्ड होता है. जबकि बाकी पूरी तरह से वह चांदी का बना होता है. इसके अलावा सिल्वर मेडल भी पूरी तरह से चांदी का बना होता है. जबकि कांस्य पदक की बात करें तो वह तांबा, टिन और जस्ता जैसी धातुओं से मिलकर बना होता है.ओलिंपिक में इस्तेमाल होने वाले गोल्ड मेडल की कीमत के बारे में बात करें तो ऑक्सफोर्ड इकॉनोमिक के अनुसार इसकी कीमत 950 यूरो यानि भारतीय करेंसी में करीब 86 हजार रुपये है.

ये भी पढ़ें :- 

Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा के मां की बातें सुन नतमस्तक हुए शोएब अख्तर, बोले - 'यह बात सिर्फ मां कह सकती है'