पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम ने पुरुषों के जैवलिन थ्रो इवेंट में ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया. नदीम ने 8 अगस्त की रात 92.97 मीटर भाला फेंककर ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ दिया. दूसरी ओर टोक्यो ओलिंपिक के चैपिंयन नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर भाला फेंककर सिल्वर मेडल जीता. नदीम अब इंडिविजुअल इवेंट में गोल्ड जीतने वाले पहले पाकिस्तानी एथलीट बन गए हैं. नदीम के मेडल को लेकर नीरज की मां ने कहा था कि वह भी अपना ही बच्चा है. जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी नीरज चोपड़ा के मां की बातें सुन नतमस्त हो गए.
इस बात सुनकर भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के फैंस नीरज की मां के सामने नतमस्तक हो गए. इन नामों में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी शामिल हैं. अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि यह बात सुनना आश्चर्यजनक था और यह बात केवल एक मां द्वारा ही की जा सकती थी.
'गोल्ड जिसका है वह भी हमारा ही लड़का है', यह बात सिर्फ एक मां ही कह सकती है. अद्भुत.'
बता दें कि नीरज चोपड़ा और नदीम के बीच भी काफी अच्छी दोस्ती है. अब उनकी मां ने भी नदीम के अपना बेटा कह कर सबका दिल जीत लिया है.
ये भी पढ़ें :-