Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा के मां की बातें सुन नतमस्तक हुए शोएब अख्तर, बोले - 'यह बात सिर्फ मां कह सकती है'

Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा के मां की बातें सुन नतमस्तक हुए शोएब अख्तर, बोले -  'यह बात सिर्फ मां कह सकती है'
नीरज चोपड़ा, अरशद नदीम और नीरज की मां

Story Highlights:

नीरज चोपड़ा की मां ने नदीम को भी कहा अपना ही बेटा

नीरज चोपड़ा की मां की बातों ने जीता शोएब अख्तर का दिल

पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम ने पुरुषों के जैवलिन थ्रो इवेंट में ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया. नदीम ने 8 अगस्त की रात 92.97 मीटर भाला फेंककर ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ दिया. दूसरी ओर टोक्यो ओलिंपिक के चैपिंयन नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर भाला फेंककर सिल्वर मेडल जीता. नदीम अब इंडिविजुअल इवेंट में गोल्ड जीतने वाले पहले पाकिस्तानी एथलीट बन गए हैं. नदीम के मेडल को लेकर नीरज की मां ने कहा था कि वह भी अपना ही बच्चा है. जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी नीरज चोपड़ा के मां की बातें सुन नतमस्त हो गए.

इस बात सुनकर भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के फैंस नीरज की मां के सामने नतमस्तक हो गए. इन नामों में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी शामिल हैं. अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि यह बात सुनना आश्चर्यजनक था और यह बात केवल एक मां द्वारा ही की जा सकती थी.

 

'गोल्ड जिसका है वह भी हमारा ही लड़का है', यह बात सिर्फ एक मां ही कह सकती है. अद्भुत.'

 

 

बता दें कि नीरज चोपड़ा और नदीम के बीच भी काफी अच्छी दोस्ती है. अब उनकी मां ने भी नदीम के अपना बेटा कह कर सबका दिल जीत लिया है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर: पीआर श्रीजेश बने भारतीय हॉकी टीम के नए हेड कोच, संन्‍यास के एक दिन बाद मिली बड़ी जिम्‍मेदारी

Exclusive: नीरज चोपड़ा की सिल्‍वर मेडल जीतने के बाद सर्जरी! पिता ने ओलिंपिक फाइनल के बाद दी पूरी डिटेल

Neeraj Chopra's Mother Reaction: 'जैसे भारत है, वैसे ही पाकिस्‍तान है', IND-PAK राइवलरी पर नीरज चोपड़ा की मां ने क्‍या कहा? Video