बड़ी खबर: पीआर श्रीजेश बने भारतीय हॉकी टीम के नए हेड कोच, संन्‍यास के एक दिन बाद मिली बड़ी जिम्‍मेदारी

बड़ी खबर: पीआर श्रीजेश बने भारतीय हॉकी टीम के नए हेड कोच, संन्‍यास के एक दिन बाद मिली बड़ी जिम्‍मेदारी
पीआर श्रीजेश बने नए हेड कोच

Highlights:

पीआर श्रीजेश भारतीय जूनियर हॉकी टीम के नए हेड कोच बन गए हैं

पीआर श्रीजेश ने भारत को लगातार दूसरी बार ओलिंपिक मेडल दिलाया

पीआर श्रीजेश ने बीते दिन भारतीय हॉकी टीम को ओलिंपिक में लगातार दूसरा ब्रॉन्‍ज मेडल दिलाया. इसी के साथ उन्‍होंने हॉकी को भी अलविदा कह दिया. अपने आखिरी इंटरनेशनल मैच के तुरंत बाद उन्‍हें बड़ी जिम्‍मेदारी मिली है. भारतीय दिग्‍गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश को भारतीय जूनियर हॉकी टीम का नया हेड कोच नियुक्‍त किया गया है. भारत ने बीते दिन स्‍पेन को  2-1 से हराकर ब्रॉन्‍ज मेडल जीता था. 

 

श्रीजेश ने इस दौरान काफी अहम बचाव भी किया और भारत को ऐतिहासिक मेडल दिलाया. उन्‍होंने संन्‍यास की घोषणा पहले ही कर दी थी. उन्‍होंने ऐलान कर दिया था कि पेरिस ओलिंपिक उनका आखिरी इवेंट होगा. श्रीजेश ने मैच के तुरंत बाद साफ कर दिया था कि वो संन्यास के फैसले पर कोई यू-टर्न नहीं लेंगे. इसका कारण अब सामने आ गया है. वो पहली बार हेड कोच की भूमिका में नजर आएंगे. हॉकी इंडिया ने मैच के बाद सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया. हॉकी इंडिया ने लिखा-

 

लीजेंड ने एक और शानदार कदम उठाया है. पीआर श्रीजेश को जूनियर पुरुष हॉकी टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. खेलने से लेकर कोचिंग तक आप सभी युवाओं को प्रेरित करते रहते हैं. आपके कोचिंग कार्यकाल का बेसब्री से इंतजार है.

 

 

 

मैच के बाद हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने ऐलान किया. सिंह ने कहा था कि वो  SAI और भारत सरकार से चर्चा करेंगे. उन्‍होंने कहा था- 

 

गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने आज अपना आखिरी मैच खेला, मगर मैं ऐलान करना चाहता हूं कि श्रीजेश भारतीय जूनियर हॉकी टीम के नए कोच होंगे. हम साइ और भारत सरकार से इस पर चर्चा करेंगे.


श्रीजेश ने ओलिंपिक 2024 से पहले इंडिया टुडे से खास बातचीत में कोचिंग में अपनी इच्‍छा जताई थी और इसे अपना जुनून बताया था. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Exclusive: नीरज चोपड़ा की सिल्‍वर मेडल जीतने के बाद सर्जरी! पिता ने ओलिंपिक फाइनल के बाद दी पूरी डिटेल

Neeraj Chopra's Mother Reaction: 'जैसे भारत है, वैसे ही पाकिस्‍तान है', IND-PAK राइवलरी पर नीरज चोपड़ा की मां ने क्‍या कहा? Video

Neeraj Chopra Exclusive: नीरज चोपड़ा को फाइनल में किसने डराया? जिस वजह से थ्रो पर नहीं दिया ध्‍यान, सिल्‍वर जीतने के बाद खुलासा