Paris Olympics में खतरे में पड़ी महिला स्विमर की जान, क्‍वालीफाइंग हीट के बाद पूल से बाहर निकलते गिरी पोटोस्‍का , जानें पूरा मामला

Paris Olympics में खतरे में पड़ी महिला स्विमर की जान, क्‍वालीफाइंग हीट के बाद पूल से बाहर निकलते गिरी पोटोस्‍का , जानें पूरा मामला
तमारा पोटोस्का को पूल डेक से बाहर ले जाते चिकित्सा सहायक

Story Highlights:

तमारा पोटोस्का पूल से बाहर निकलते ही हुईं बेहोश

हीट में सातवें स्‍थान पर रही थीं तमारा पोटोस्का

स्लोवाकिया की स्विमर तमारा पोटोस्का की जान उस वक्‍त खतरे में पड़ गई, जब क्वालीफाइंग हीट के बाद वो बेहोश होकर पूल के किनारे गिर गईं. जिसके बाद उनकी हालत खराब हो गई. उनको उस स्थिति में देखकर हर किसी के हाथ पैर फूल गए थे. दर्शकों की चिंता बढ़  गई थी. जिसके बाद उन्‍हें तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर उन्‍हें वहां से स्‍ट्रैचर पर ले जाया गया. 

7वें पर रहीं तमारा पोटोस्का

पूल से बाहर निकलते ही तमारा नीचे गिर गई थी और उसी समय लगभग छह चिकित्सा सहायकों ने उसे घेर लिया. जिन्होंने लगभग एक मिनट के बाद उन्‍हें स्ट्रेचर पर लिटाया और पूल डेक से बाहर ले गए. हालांकि ये क्‍लीयर नहीं है कि उन्‍हें सीपीआर दिया गया या नही. तमारा पोटोस्का का ये पहला ओलिंपिक है. वो दो मिनट 14.20 सेकेंड के समय के साथ अपनी हीट में सातवें स्थान पर रहीं. 

ये भी पढ़ें :-

Paris Olympics: मनु भाकर हैट्रिक ओलिंपिक मेडल जीत के पहुंची करीब, 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में बनाई जगह

IND vs SL : टीम इंडिया में वापसी के साथ ही गौतम गंभीर को लेकर श्रेयस अय्यर ने तोड़ी चुप्पी, कहा - उनकी स्ट्रेटेजी...

कुसाले को ओलिंपिक मेडल जीतते ही मिली डबल खुशखबरी, 9 साल में पहली बार मिला प्रमोशन, अब बने ऑफिसर