भारतीय सैनिक के बेटे ने पेरिस पैरालिंपिक में लहराया तिरंगा, सीजन का बेस्‍ट थ्रो करके देश के लिए जीती 'चांदी'

भारतीय सैनिक के बेटे ने पेरिस पैरालिंपिक में लहराया तिरंगा, सीजन का बेस्‍ट थ्रो करके देश के लिए जीती 'चांदी'
योगेश कथुनिया ने डिस्‍क्‍स थ्रो में सिल्‍वर जीता

Story Highlights:

योगेश कथुनिया ने डिस्‍क्‍स थ्रो में सिल्‍वर जीता

योगेश ने फाइनल में 42.22 मीटर का थ्रो किया

भारतीय सैनिक के बेटे ने पेरिस पैरालिंपिक में तिरंगा लहरा दिया है. योगेश कथुनिया ने मेंस डिस्‍क्‍स थ्रो एफ 56 में सिल्‍वर मेडल जीता. पैरालिंपिक में ये उनका लगातर दूसरा सिल्‍वर है. योगेश ने फाइनल में 42.22 मीटर का थ्रो करके भारत को चांदी दिलाई. ये उनका सीजन का बेस्‍ट थ्रो भी रहा. उनके सिल्‍वर के साथ ही भारत के मेडल की संख्‍या भी आठ हो गई है.

 

उन्‍होंने साल 2016 में पैरा स्‍पोर्ट्स शुरू किया. इसके दो साल बाद 2018 में उन्‍होंने एफ 36 कैटेगरी में वर्ल्‍ड पैरा एथलेटिक्‍स यूरोपीयन चैंपियनशिप में 45.18 मीटर का थ्रो करके वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बना दिया था.

 

ये भी पढ़ें:

दस टी20 मैच में 52 छक्के मारकर दुनिया हिला दी, जानिए भारत के किस बाहुबली बल्लेबाज ने मचाया तहलका

योगराज सिंह ने कपिल देव पर किया अपमानजनक कमेंट, कहा- वो हाल करके छोडूंगा कि...

CPL 2024: 58 बाउंड्री, एक सेंचुरी, तीन फिफ्टी, 403 रन वाले मैच में फाफ डू प्‍लेसी की टीम की हाहाकारी जीत, 24 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद 17.2 ओवर में मारी बाजी