मनु भाकर ने जीता कांसा तो पीएम नरेंद्र मोदी ने किया कॉल, खेल गांव की सुविधाएं पूछी फिर बोले- टोक्यो में पिस्टल ने दगा किया लेकिन...

मनु भाकर ने जीता कांसा तो पीएम नरेंद्र मोदी ने किया कॉल, खेल गांव की सुविधाएं पूछी फिर बोले- टोक्यो में पिस्टल ने दगा किया लेकिन...
मनु भाकर को पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन किया.

Story Highlights:

मनु भाकर मामूली अंतर से पेरिस ओलिंपिक में चांदी जीतने से रह गई.

मनु भाकर टोक्यो ओलिंपिक में पिस्टल में गड़बड़ी के चलते मेडल नहीं जीत सकी थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनु भाकर को पेरिस ओलिंपिक 2024 में मेडल जीतने पर फोन किया और बधाई दी. मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक हासिल किया. वह ओलिंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर बनी. पीएम मोदी ने मेडल जीतने के बाद उन्हें फोन किया और कहा कि इस कामयाबी ने पूरे देश को खुश होने का मौका दिया है. उन्होंने मनु को बाकी के दो इवेंट में अच्छा करने की शुभकामनाएं भी दीं. इस युवा शूटर को अभी 10 मीटर एयर पिस्टर मिक्स्ड टीम और 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में खेलना है.

मनु मामूली अंतर से पेरिस ओलिंपिक में चांदी जीतने से रह गई. पीएम मोदी ने फोन कॉल के दौरान इस बात का जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'खूब-खूब अभिनंदन आपको, बहुत बहुत बधाई. ये तुम्हारी सफलता की खबर सुनने के बाद उत्साह और आनंद में हूं. वैसे पॉइंट वन (.1) से सिल्वर मेडल रह गया. लेकिन उसके बावजूद आपने देश का नाम रोशन किया. आपको दो प्रकार की क्रेडिट मिल रही है. एक तो आप कांस्य पदक लाई हैं और भारत की पहली महिला हैं जो निशानेबाजी में मेडल लाई हो. मेरी तरफ से बधाई है.'

पीएम मोदी ने टोक्यो की नाकामी से उबरने पर सराहा

 

पीएम ने मनु से पूछी खेल गांव की सुविधाएं

 

पीएम ने इस दौरान मनु से खेल गांव और वहां मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा. उन्होंने कहा, 'उम्मीद है कि एथलीट्स के लिए सभी सुविधाएं मौजूद हैं. हमने कोशिश की है कि हमारे एथलीट्स का अच्छे से ध्यान रखा जाए और उन्हें सब कुछ मिले.'

मनु ने मोदी से बात करते हुए एथलीट्स को मिल रही सुविधाओं के लिए शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा, 'सर, सब चीजों का अच्छे से ध्यान रखा जा रहा है. मेरी टीम के साथी भी आपको नमस्ते कह रहे हैं.'

 

ये भी पढ़ें

Manu Bhaker : मनु भाकर ने भगवद् गीता पढ़कर जीता ओलिंपिक मेडल, मां के सिखाए इस श्लोक से बढ़ाया भारत का गौरव, जानिए पूरी कहानी
मनु भाकर ने शूटर बनने से पहले 5 खेलों में आजमाया हाथ, जीते 60 से ज्यादा मेडल, आंख में चोट लगी तो बनी निशानेबाज

Manu Bhaker की अनसुनी कहानी, प्रैक्टिस में कम पॉइंट लेने पर कोच ने दी सजा- जितने अंक कम आए, उतने पैसे दान करो