Vinesh Phogat Case: पेरिस ओलिंपिक 2024 में विनेश फोगाट को तब झटका लगा जब 100 ग्राम वजन अधिक निकला और उन्हें 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल मैच की सुबह डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. इसके बाद विनेश का मामला खेल पंचाट (कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स) में पहुंचा, जहां पर सभी पक्ष को सुनने के बाद अब बड़ी जानकारी सामने आई है कि इसका फैसला कब होगा.
विनेश फोगाट के वकीलों ने क्या रखे तर्क ?
विनेश फोगाट के मामले की सुनवाई के दौरान उनके वकीलों ने तीन तर्क पर जोर दिए. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार वकीलों ने तीन पॉइंट सीएएस और यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के सामने रखे.
- उसने कोई धोखाधड़ी या जालसाजी नहीं की.
- उनका वजन शरीर की स्वाभाविक रिकवरी प्रक्रिया के चलते बढ़ा.
- अपने शरीर का ध्यान रखना हरेक एथलीट का बुनियादी अधिकार है.
- उनका वजन प्रतियोगिता के पहले दिन तय सीमा में था और वजन इस वजह से बढ़ा क्योंकि रिकवरी करनी थी और यह धोखाधड़ी नहीं है. यह उनका बुनियादी अधिकार है कि वह शरीर को पोषक तत्व दे जिससे कि रिकवर कर सके.
पेरिस ओलिंपिक 2024 में महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में विनेश फोगाट ने पहले राउंड में जापान की वर्ल्ड नंबर वन युई सुसाकी को हराया और उसके बाद क्वार्टरफाइनल और फिर सेमीफाइनल में जीत हासिल करके विनेश ने फाइनल यानि गोल्ड मेडल मैच में जगह बनाई थी. हालांकि फाइनल मैच के दिन सुबह जब विनेश का वजन मापा गया तो 50 किग्रा से 100 ग्राम अधिक निकला. जिसके चलते विनेश को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया और रैंक में सबसे नीचे कर दिया. इसके चलते उन्हें सिल्वर मेडल भी नहीं मिला, अब विनेश अगर केस जीतती हैं तो उन्हें जॉइंट सिल्वर मेडल दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें :-
Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा के मां की बातें सुन नतमस्तक हुए शोएब अख्तर, बोले - 'यह बात सिर्फ मां कह सकती है'
Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल पर कब आएगा फैसला? CAS ने दी बड़ी अपडेट
Paris Olympics: अरशद नदीम की पहली पसंद थी क्रिकेट, गेंदबाजी में उड़ाते थे बल्लेबाजों के होश, इस वजह से छोड़ना पड़ा सबसे पसंदीदा खेल