2036 ओलिंपिक खेलों की मेजबानी हासिल करने की कोशिश में जुटे भारत ने इससे पहले 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए आधिकारिक रूप से दावा पेश किया है. खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने स्पोर्ट्स तक को यह जानकारी दी. इसके तहत कॉमनवेल्थ गेम्स को अहमदाबाद में कराने की योजना है. भारत इसी शहर के लिए ओलिंपिक गेम्स मेजबानी हासिल करने की उम्मीद रखता है. भारत ने अभी तक एक बार कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की है. 2010 में दिल्ली में ये खेल हुए थे हालांकि तब काफी विवाद हुए थे.
भारत ने इससे पहले 2026 कॉमनवेल्थ गेम्स से हटाए गए सभी खेलों की मेजबानी की इच्छा भी जाहिर की थी. यह इवेंट स्कॉटलैंड के ग्लासगो में होना है. लेकिन भारत के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया था. लेकिन CGF की सीईओ कैटी सेडलर ने भारत के 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स मेजबानी पर समर्थन दिया था. उन्होंने कहा था कि यह सही दिशा में उठाया हुआ कदम होगा. भारत ने पिछले कुछ दशकों में केवल दो ही बड़े मल्टी स्पोर्ट इवेंट कराए हैं. 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स के अलावा 1982 में एशियन गेम्स कराए थे.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 2036 ओलिंपिक की मेजबानी की बात कह चुके हैं. उन्होंने 2023 आईओसी सेशन में इस बारे में बयान दिया था. भारत को ओलिंपिक मेजबानी के लिए सऊदी अरब, कतर और तुर्की जैसे देशों से चुनौती मिलेगी. 2036 ओलिंपिक की मेजबानी के लिए फैसला 2026 में होगा.