भारत की स्टार निशोनबाज मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है. वो ओलिंपिक मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला निशानेबाज बन गई हैं. इसी के साथ उन्होंने भारत का 12 साल का सूखा खत्म कर दिया है. उन्होंने देश की झोली में पेरिस ओलिंपिक का पहला मेडल डाल दिया. भारत ने पिछले दो ओलिंपिक से निशानेबाजी में कोई मेडल नहीं जीता था, मगर मनु ने विमंस 10 मीटर एयर पिस्टल में इस सूखे को खत्म कर दिया. उन्होंने 221.7 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज जीता. वो 0.1 के अंतर से सिल्वर जीतने से चूक गईं.
मनु भाकर ने 10.6, 10.2, 9.5, 10.5, 9.6 के स्कोर के साथ फाइनल की शुरुआत की और पांच शॉट के बाद 50.4 के स्कोर के साथ वो दूसरे स्थान पर थी. जबकि कोरिया की ओ ये जिन 52.2 के स्कोर के साथ टॉप पर थीं, मगर 10 शॉट के साथ वो तीसरे स्थान पर फिसल गई. उन्होंने इसके बाद 10.1, 10.3, 9.6, 9.6, 10.3 पर निशाना लगाया और उनका कुल स्कोर 100.3 था, जबकि कोरिया की किम येजी 101.5 के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई थीं.
ये भी पढ़ें
Paris Olympics: 'भारतीय रोइंग के एमएस धोनी' बलराज पंवार क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, स्कूल छोड़ते ही सेना में हो गए थे शामिल