Paris Olympic 2024 : 'रवि दहिया को हराना कठिन था लेकिन ओलिंपिक के मैच हल्के थे', कांस्य पदक जीतने वाले अमन सहरावत ने कही दिल की बात

Paris Olympic 2024 : 'रवि दहिया को हराना कठिन था लेकिन ओलिंपिक के मैच हल्के थे', कांस्य पदक जीतने वाले अमन सहरावत ने कही दिल की बात
पेरिस ओलिंपिक में कांस्य पदक जीत के बाद अमन सहरावत

Story Highlights:

Paris Olympic 2024 : अमन सहरावत ने जीता कांस्य पदक

Paris Olympic 2024 : भारत ने जीता ओलिंपिक का छठवां मेडल

Paris Olympic 2024 : पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत को रेसलिंग में विनेश फोगाट के रूप में 100 ग्राम वजन अधिक होने से जहां बड़ा झटका लगा. वहीं अंत में अमन सहरावत ने भारत के लिए रेसलिंग में खाता खोला और 57 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में देश को पेरिस ओलिंपिक का रेसलिंग में पहला कांस्य पदक दिलाया. इसके बाद सहरावत ने रवि दहिया के बारे में बड़ा बयान दिया और सबका दिल जीत लिया.

अमन सहरावत ने किसे दी मात 

 

अमन सहरावत ने भारत ने होने वाले ट्रायल के दौरान 2020  टोक्यो ओलिंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट रवि दहिया को हराकर उनकी जगह ओलिंपिक कोटा हासिल किया था. इसके बाद से ही अमन को लेकर मेडल की उम्मीद काफी प्रबल हो चली थी. अमन ने ठीक वैसा ही काम किया और कांस्य पदक के मैच में पुर्तो रिको के पहलवान डारियन क्रूज को 13-5 से मात दी.

देखिये मेरे हिसाब रवि दहिया को जो मैंने भारत में हराया था. वह मैच ज्यादा कठिन था. जबकि ओलिंपिक के मैच इतने ज्यादा कठिन नहीं थे. मैंने अभी कांस्य पदक जीता है और अगले 2028 ओलिंपिक में गोल्ड मेडल लाने की कोशिश करूंगा.

 

भारत के नाम हुए कुल 6 मेडल 


पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत के अभी तक के सफर पर नजर डालें तो उसने पांच कांस्य और एक सिल्वर मेडल सहित कुल छह मेडल हासिल कर लिए हैं.भारत के लिए मनु भाकर ने जहां दो कांस्य पदक पर कब्ज़ा किया. वहीं नीरज चोपड़ा ने जैवलीन थ्रो में देश को सिल्वर मेडल दिलाया. इसके अलावा भारतीय हॉकी टीम ने 52 साल बाद लगातार दो ओलिंपिक में दो कांस्य पदक अपने नाम किए.

 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

अमन सहरावत को हराने वाले पहलवान का गोल्‍ड जीतने के बाद विनेश फोगाट के लिए इमोशनल मैसेज, कहा- मैं आपका दर्द समझ सकता हूं

Aman Sehrawat: 11 की उम्र में उठा मां- बाप का साया, अब बने भारत के सबसे कम उम्र के ओलिंपिक मेडलिस्‍ट, जानें कौन हैं अमन सहरावत

अमन सहरावत का सेमीफाइनल के बाद बढ़ गया था 4.5 किलो वजन, फिर कैसे युवा पहलवान ने भारत को एक और मेडल गंवाने से बचाया?