Paris Olympic 2024 : पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत को रेसलिंग में विनेश फोगाट के रूप में 100 ग्राम वजन अधिक होने से जहां बड़ा झटका लगा. वहीं अंत में अमन सहरावत ने भारत के लिए रेसलिंग में खाता खोला और 57 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में देश को पेरिस ओलिंपिक का रेसलिंग में पहला कांस्य पदक दिलाया. इसके बाद सहरावत ने रवि दहिया के बारे में बड़ा बयान दिया और सबका दिल जीत लिया.
अमन सहरावत ने किसे दी मात
अमन सहरावत ने भारत ने होने वाले ट्रायल के दौरान 2020 टोक्यो ओलिंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट रवि दहिया को हराकर उनकी जगह ओलिंपिक कोटा हासिल किया था. इसके बाद से ही अमन को लेकर मेडल की उम्मीद काफी प्रबल हो चली थी. अमन ने ठीक वैसा ही काम किया और कांस्य पदक के मैच में पुर्तो रिको के पहलवान डारियन क्रूज को 13-5 से मात दी.
देखिये मेरे हिसाब रवि दहिया को जो मैंने भारत में हराया था. वह मैच ज्यादा कठिन था. जबकि ओलिंपिक के मैच इतने ज्यादा कठिन नहीं थे. मैंने अभी कांस्य पदक जीता है और अगले 2028 ओलिंपिक में गोल्ड मेडल लाने की कोशिश करूंगा.
भारत के नाम हुए कुल 6 मेडल
पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत के अभी तक के सफर पर नजर डालें तो उसने पांच कांस्य और एक सिल्वर मेडल सहित कुल छह मेडल हासिल कर लिए हैं.भारत के लिए मनु भाकर ने जहां दो कांस्य पदक पर कब्ज़ा किया. वहीं नीरज चोपड़ा ने जैवलीन थ्रो में देश को सिल्वर मेडल दिलाया. इसके अलावा भारतीय हॉकी टीम ने 52 साल बाद लगातार दो ओलिंपिक में दो कांस्य पदक अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें :-