Paris Olympic, Archery : पेरिस ओलिंपिक 2024 में 31 जुलाई के दिन दीपिका कुमारी ने जहां वीमेंस व्यक्तिगत स्पर्धा के प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई. वहीं भारत की मेंस व्यक्तिगत स्पर्धा में भाग लेने वाले तरुणदीप रॉय अपने पहले मैच में ही हार गए, तरुण दीप रॉय को पिछले 2020 टोक्यो ओलिंपिक में पांचवें स्थान पर रहने वाले ग्रेट ब्रिटेन के टॉम हॉल ने 4-6 से हराया.
तरुणदीप को कैसे मिली हार ?
राउंड ऑफ़-32 के पहले मैच के पहले सेट में तरुण दीप रॉय ने 27-27 अंकों के साथ बराबरी पर फिनिश किया. इसके बाद टॉम हॉल ने वापसी करते हुए दूसरे सेट को 28-27 से अपने नाम कर लिया. जबकि तीसरे सेट में तरुणदीप ने वापसी की और 28 -25 से उसे अपने नाम कर लिया. चौथे सेट को टॉम ने फिर से 29-28 के साथ जीता और पांचवा सेट 29-29 के स्कोर के साथ बराबरी पर समाप्त किया. इस तरह प्रत्येक सेट की जीत से मिलने वाले दो-दो अंक और बराबरी पर मिलने वाले एक-एक अंक से टॉम ने छह अंक अर्जित किए और चार अंकों के साथ फिनिश करते हुए तरुणदीप का सफर समाप्त हो गया.
मेंस तीरंदाजी में बचा सिर्फ एक उम्मीदवार
ये भी पढ़ें :-
Paris Olympic के गोल्ड मेडल की क्या है कीमत और कितना है उसमे सोना? यहां जानिए सब कुछ