Paris Olympic : पेरिस ओलिंपिक के राउंड ऑफ़-16 में जगह बनाकर इतिहास रचने वाली मनिका बत्रा का अब टेबल टेनिस की वीमेंस सिंगल्स स्पर्धा में सफर समाप्त हो गया. मनिका भारत की तरफ से ओलिंपिक की टेबल टेनिस स्पर्धा में राउंड ऑफ़-16 का मैच खेलने वाली पहली खिलाड़ी बनी थी. लेकिन जापान की आठवीं वरीय खिलाड़ी मियू हिरोनो ने उनको 4-1 से हराकर बाहर कर दिया. इसके साथ ही मनिका का सफर भी थम गया.
ये भी पढ़ें :-
Paris Olympic के गोल्ड मेडल की क्या है कीमत और कितना है उसमे सोना? यहां जानिए सब कुछ