Paris Olympic : मनु भाकर के साथ कांस्य पदक जीतने वाले सरबजोत ने ठुकराई सरकारी नौकरी, कहा - मेरा ध्यान सिर्फ...

Paris Olympic : मनु भाकर के साथ कांस्य पदक जीतने वाले सरबजोत ने ठुकराई सरकारी नौकरी, कहा - मेरा ध्यान सिर्फ...
Paris Olympic में कांस्य पदक जीतने के बाद सरबजोत सिंह

Story Highlights:

Paris Olympic : पेरिस ओलिंपिक में सरबजोत सिंह ने जीता कांस्य

Paris Olympic : सरबजोत सिंह ने ठुकराई सरकारी नौकरी

Paris Olympic : पेरिस ओलिंपिक में 10 मीटर पिस्टल की व्यक्तिगत स्पर्धा में सरबजोत सिंह जहां मेडल से चुक गए थे और चौथे स्थान पर रहे थे. इसके बाद उन्होंने 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में मनु भाकर के साथ मिलकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया. अब सरबजोत ने अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला किया और सरकारी नौकरी लेने से मना कर दिया.

सरबजोत सिंह ने ठुकराई नौकरी 


सरबजोत सिंह को हरियाणा सरकार द्वारा खेल विभाग में उपनिदेशक पद की पेशकश की गई थी. इस नौकरी को ठुकराते हुए सरबजोत सिंह ने कहा,

मैं सबसे पहले अपनी निशानेबाजी पर ध्यान देना चाहता हूं. मेरा परिवार भी मुझसे अच्छी नौकरी लेने के लिए कह रहा था. लेकिन मैं अभी सिर्फ निशानेबाजी करना चाहता हूं और मैं अपने कुछ फैसलों के खिलाफ नहीं जा सकता. इसलिए अभी नौकरी नहीं कर सकता.

 

 

ये भी पढ़ें :- 

Exclusive:'मजबूरी में हॉकी खेलना शुरू किया था और...', कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय हॉकी खिलाड़ी लालिल उपाध्याय ने क्यों कहा ऐसा ?

Paris Olympics 2024: स्‍कोर बराबर होने के बावजूद कुश्‍ती के इस नियम से रितिका का गोल्‍डन सपना चकनाचूर?

Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा के मां की बातें सुन नतमस्तक हुए शोएब अख्तर, बोले - 'यह बात सिर्फ मां कह सकती है'