भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलिंपिक 2024 में महिलाओं की 50 किलो कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से पहले अयोग्य घोषित किया गया. उन्हें वजन अधिक पाए जाने के कारण यह सजा दी गई. इसकी वजह विनेश से मेडल जीतने का मौका छिन गया. यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) के नियमों के अनुसार, ओवरवेट होने पर अगर कोई पहलवान डिसक्वालीफाई होता है तब उसे मेडल नहीं मिलता और वह रैंकिंग में सबसे नीचे होता है. विनेश ने ओलिंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था. 7 अगस्त की सुबह तक उनका मेडल तय लग रहा था लेकिन वजन तौले जाने पर वह 100 ग्राम ओवरवेट थी.
विनेश को डिसक्वालीफाई किए जाने के बाद UWW के नियमों को लेकर सवाल उठ रहे हैं और इनमें बदलाव की मांग की जा रही है. इस बीच अमेरिका के छह बार के वर्ल्ड चैंपियन और 2012 लंदन ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट जॉर्डन बरॉज ने विनेश को सिल्वर मेडल देने की मांग की. उन्होंने पांच नियम बदलने का प्रस्ताव भी रखा है. बरॉज ने एक्स पर लिखा,
UWW के लिए तुरंत प्रभाव से नियमों में बदलाव का प्रस्ताव:
विनेश की जगह क्यूबाई पहलवान फाइनल में पहुंची
विनेश ने पहले ही मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन युई ससाकी को हराया था. उन्हें फाइनल में अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांड से खेलना था. सेमीफाइनल में विनेश से हारने वाली क्यूबा की युस्नेलिस गुजमान लोपेज को फाइनल में जगह दी गई. पेरिस ओलंपिक आयोजन समिति ने एक बयान में कहा, ‘विनेश दूसरे दिन कराए गए वजन में अयोग्य पाई गई. अंतरराष्ट्रीय कुश्ती के नियमों की धारा 11 के अनुसार विनेश (भारत) की जगह उस पहलवान को दी जाएगी जिसे उसने सेमीफाइनल में हराया था. इसी वजह से क्यूबा की युस्नेलिस गुजमान लोपेज को फाइनल खेलने का मौका दिया गया है. जापान की युई सुसाकी और यूक्रेन की ओकसाना लिवाच के बीच रेपेशॉज मुकाबला कांस्य पदक का होगा.’
ये भी पढ़ें
Vinesh Phogat : विनेश फोगाट के डिस्क्वालीफाई होने पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा - इसका कड़ा विरोध...