पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत ने पदक तालिका में खाता खोल लिया. मनु भाकर ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य जीतकर भारत को इस एडिशन का पहला पदक दिलाया. इसके जरिए वह ओलिंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर बन गई. भारत के पास 29 जुलाई को भी मेडल जीतने के मौके रहे. निशानेबाजी और तीरंदाजी में भारतीय खिलाड़ी मेडल जीत सकते हैं. शूटिंग में रमिता जिंदल और अर्जुन बबूता 10 मीटर एयर राइफल के महिला व पुरुष फाइनल में खेलेंगे. तीरंदाजी में पुरुष टीम मेडल से केवल दो जीत दूर है. वह क्वार्टर फाइनल में खेलेंगे.
ओलिंपिक्स में 29 जुलाई को शूटिंग में भारत के पास 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम के फाइनल में जाने का मौका रहेगा. इसमें मनु भाकर सरबजोत सिंह के साथ जोड़ी बनाकर उतरेंगी. इनके साथ ही अर्जुन चीमा और रिदम सांगवान भी दावेदारी पेश करेंगे. वहीं बैडमिंटन, हॉकी, टेबल टेनिस और टेनिस जैसे खेलों में भारत ग्रुप स्टेज के मैचों में खेलेगा. जानिए 29 जुलाई का भारत का शेड्यूल
पेरिस ओलिंपिक में 29 जुलाई को भारत का शेड्यूल
बैडमिंटन
- सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी (पुरुष युगल ग्रुप स्टेज)- दोपहर 12 बजे से.
- तनिषा क्रेस्टो-अश्विनी पोनप्पा (महिला युगल ग्रुप स्टेज)- दोपहर 12.50 बजे बाद.
- लक्ष्य सेन (पुरुष एकल ग्रुप स्टेज)- शाम 5.30 बजे से.
निशानेबाजी
- सरबजोत सिंह, मनु भाकर, अर्जुन चीमा, रिदम सांगवान (10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन)- दोपहर 12.45 बजे से.
- पृथ्वीराज टोंडईमान (ट्रेप पुरुष क्वालिफिकेशन पहला दिन)- दोपहर 1 बजे से.
- रमिता जिंदल (10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल)- दोपहर 1 बजे से.
- अर्जुन बबूता (10 मीटर एयर राइफल पुरुष फाइनल)- दोपहर 3.30 बजे से.
तीरंदाजी
- धीरज बोम्मडेवरा, तरुणदीप राय, प्रवीण जाधव (पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल्स)- शाम 6.31 बजे से.
- पुरुष टीम सेमीफाइनल्स (क्वालिफाई करने पर) - रात 7:17 बजे से.
- पुरुष टीम कांस्य पदक मैच (क्वालिफाई करने पर) - रात 8:18 बजे से.
- पुरुष टीम स्वर्ण पदक मैच (क्वालिफाई करने पर) - रात 8:41 बजे से.
हॉकी
- पुरुष ग्रुप बी मैच - भारत v अर्जेंटीना - शाम 4:15 बजे से.
टेनिस
- रोहन बोपन्ना/श्रीराम बालाजी पहला राउंड- शाम 3.30 बजे से.
टेबल टेनिस
- श्रीजा अकुला (महिला एकल मैच राउंड ऑफ 32)- रात 11.30 बजे से.
ये भी पढ़ें
Manu Bhaker : मनु भाकर ने भगवद् गीता पढ़कर जीता ओलिंपिक मेडल, मां के सिखाए इस श्लोक से बढ़ाया भारत का गौरव, जानिए पूरी कहानी
मनु भाकर ने शूटर बनने से पहले 5 खेलों में आजमाया हाथ, जीते 60 से ज्यादा मेडल, आंख में चोट लगी तो बनी निशानेबाज
Paris Olympic 2024 : चौथा ओलिंपिक खेलने वाली दीपिका कुमारी की भारतीय तीरंदाजी टीम के मेडल जीत का टूटा सपना, नीदरलैंड्स ने क्वार्टरफाइनल में 6-0 से हराया