Paris Olympic 2024 : चौथा ओलिंपिक खेलने वाली दीपिका कुमारी की भारतीय तीरंदाजी टीम के मेडल जीत का टूटा सपना, नीदरलैंड्स ने क्वार्टरफाइनल में 6-0 से हराया

Paris Olympic 2024 : चौथा ओलिंपिक खेलने वाली दीपिका कुमारी की भारतीय तीरंदाजी टीम के मेडल जीत का टूटा सपना, नीदरलैंड्स ने क्वार्टरफाइनल में 6-0 से हराया
एक मैच के दौरान निशाना लगाने का प्रयास करती दीपिका कुमारी

Highlights:

Paris Olympic 2024 : महिला आर्चरी टीम को लगा बड़ा झटका

Paris Olympic 2024 : महिला तीरंदाजों को नीदरलैंड्स ने धोया

Paris Olympic 2024 : पेरिस ओलिंपिक में निशानेबाजी में मनु भाकर ने कांस्य पदक जीतकर जहां इतिहास रचा. वहीं इसके बाद भारत को महिला तीरंदजी में निराशा हाथ लगी और उसे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में नीदरलैंड्स के हाथों बुरी तरह 0-6 से हार का सामन करना पड़ा. जिससे महिला तीरंदजों (अंकिता भकत, भजन कौर और दीपिका कुमारी) के मेडल जीतने का सपना धरा रह गया. ये सभी महिला तीरंदाज नीदरलैंड के आगे टिक नहीं सकी और लगातार तीन सेटों में हार गईं. जिससे चौथे सेट की नौबत ही नहीं आई.


36 साल का इंजतार बढ़ा 


साल 1988 ओलिंपिक में भारत के लिए पहली बार तीरंदाजों ने भाग लिया और तबसे अभी तक भारतीय आर्चर ओलिंपिक में मेडल नहीं ला सके हैं. ऐसे में चौथी बार ओलिंपिक में भाग लेने वाली दीपिका कुमारी की टीम से काफी उमीदें थी. लेकिन नीदरलैंड्स की महिला तीरंदाजों के सटीक निशाने का जवाब नहीं दे सकी. नीदरलैंड्स की महिला आर्चर  (क्विंटी रोफ़ेन, गैबी श्लोएसर, वैन डेर लौरा विंकेल) ने भारत के सामने पहले सेट को 52-51, दूसरे सेट को 54-49 और तीसरे सेट को 53-48 से अपने नाम करने के साथ प्रत्येक सेट में जीत से मिलने दो-दो अंकों के चलते 6-0 से भारत को हार का स्वाद चखाया.

 

 

अब पुरुष टीम के पास मौका 


नीदरलैंड्स की महिला आर्चर टीम अब सेमीफाइनल में चली गई और उसका सामना कोरिया व चीनी ताइपे के बीच होने वाले मैच की विजेता टीम से होगा. जबकि महिला तीरंदाजों के बाद अब मेंस टीम (धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव और तरुणदीप राय)सोमवार को अपना क्वार्टरफाइनल का मुकाबला खेलेगी. जिससे उनके पास भी मेड लाने का मौका है. वहीं अंकिता भकत, भजन कौर और दीपिका कुमारी ने मिलकर रैंकिंग राउंड में 1983 अंकों के साथ फाइनल्स में जगह बनाई थी मगर अब उनका सफर क्वार्टरफाइनल से समाप्त हो गया. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने ओलिंपिक ब्रॉन्ज जीतकर किया कमाल, पीएम मोदी से लेकर गौतम गंभीर और अनिल कुंबले ने की तारीफ, जानिए क्या कहा

Paris Olympics 2024: हॉट एयर बैलून के साथ ओलिंपिक कॉल्ड्रन को क्‍यों बताया जा रहा है चमत्‍कार? पीछे है गजब की कहानी

Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने रचा इतिहास, पेरिस में जीता ब्रॉन्ज, ओलिंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज