Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने पीवी सिंधु की मदद के बनाई फेक प्रोफाइल, मेडल जीतने के बाद खुद किया बड़ा खुलासा, स्‍टार बैडमिंटन खिलाड़ी ने दिया जवाब

Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने पीवी सिंधु की मदद के बनाई फेक प्रोफाइल, मेडल जीतने के बाद खुद किया बड़ा खुलासा, स्‍टार बैडमिंटन खिलाड़ी ने दिया जवाब
मनु भाकर पीवी सिंधु के बाद दो ओलिंपिक मेडल जीतने दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी हैं

Highlights:

मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक में दो मेडल जीते

मनु ने पीवी सिंधु की मदद के लिए बनाया था फेक प्रोफाइल

मनु भाकर का पेरिस ओलिंपिक 2024 में शानदार सफर जारी है. उन्‍होंने 28 जुलाई को विमंस 10 मीटर एयर पिस्‍टल में ऐतिहासिक ब्रॉन्‍ज मेडल जीता था. वो ओलिंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज बनीं. इसके दो दिन बाद उन्‍होंने 10 मीटर एयर पिस्‍टल मिक्‍स्‍ड टीम इवेंट में ब्रॉन्‍ज जीता. इसी के साथ वो एक ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली आजाद भारत की पहली खिलाड़ी बन गई. 

मनु अब अपनी उपलब्धियों के साथ उभरते एथलीटों के लिए एक प्रेरणा बन गई हैं और हाल में एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने जो खुलासा किया, उससे उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ गई. मनु भाकर ने खुलासा किया कि पीवी सिंधु की मदद के लिए उन्‍होंने फेक प्रोफाइल बनाई थी. जिस पर अब दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्‍ट सिंधु ने रिएक्‍ट किया. मनु भाकर ने स्‍पोर्ट्स्‍टार को बताया- 


हाहाहहाहाह, कितनी प्‍यारी हो. दो ओलिंपिक मेडल क्‍लब में आपका स्‍वागत है मनु.

 

ब्रिटिश इंडियन नॉर्मन प्रिचर्ड के 124 बाद भारत एक ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय हैं. प्रिचर्ड ने साल 1900 में दो सिल्‍वर मेडल जीते थे. ये भी काफी दिलचस्‍प है कि प्रिचर्ड ने भी दो मेडल पेरिस एडिशन में ही जीते थे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SL:रिंकू सिंह ने मेडन टी20 विकेट लेकर पलटा खेल तो अपनी हंसी नहीं रोक पाए कोच गौतम गंभीर, देखें मजेदार Video

Paris Olympics 2024: करीबी मुकाबले में प्रीति पवार की हार पर क्‍यों मचा बवाल? भारतीय मुक्‍केबाज का राउंड 16 में खत्‍म हुआ सफर

Paris Olympics 2024 Round-Up: मनु भाकर ने दिलाया दूसरा ब्रॉन्‍ज, क्‍वार्टर फाइनल में पहुंची हॉकी टीम, जानिए चौथे दिन भारत के प्रदर्शन का पूरा राउंड अप