Paris Paralympics: रुबीना ने भारत को दिलाया 5वां मेडल, बाइक रिपेयर करते थे पिता, पैसों की तंगी के चलते छोड़नी पड़ी एकेडमी, अब बढ़ाया देश का मान

Paris Paralympics: रुबीना ने भारत को दिलाया 5वां मेडल, बाइक रिपेयर करते थे पिता, पैसों की तंगी के चलते छोड़नी पड़ी एकेडमी, अब बढ़ाया देश का मान
रु‍बीना फ्रांसिस ने जीता ब्रॉन्‍ज मेडल

Story Highlights:

रुबीना फ्रांसिस ने शूटिंग में ब्रॉन्‍ज जीता

पेरिस पैरालिंपिक में भारत की झोली में 5वां मेडल

रुबीना फ्रांसिस ने भारत को पेरिस पैरालिंपिक में 5वां और शूटिंग में चौथा मेडल दिला दिया है. रुबीना ने वुमेंस 10 मीटर एयर पिस्‍टल एसएच वन में 211.1 के स्‍कोर के साथ ब्रॉन्‍ज जीता.  कभी आर्थिक तंगी के कारण एकेडमी छोड़ने वाली मध्‍य प्रदेश की रुबीना ने पेरिस में देश का मान बढ़ा दिया है. रुबीना के दोनों पैर कमजोर और मुड़े हुए हैं और पिता साइमन बाइक रिपेयरिंग का काम करते थे. इसके बावजूद रुबिना के पिता ने उसके हौंसले को टूटने नहीं दिया और उन्‍हें उड़ान भरने के लिए सपोर्ट किया. जिस वजह से आज रुबीना ने पेरिस में तिरंगा लहरा दिया.

रुबीना को यहां तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा. उनका पूरा परिवार पिता की बाइक रिपेयरिंग की दुकान से चलता था, जिसे नगर निगम ने तोड़ दिया था. ऐसे में घर में खाने के लाले पड़ गए थे. एकेडमी का खर्च तक उठाना मुश्किल हो गया था, जिसके बाद उनके पिता ने घर-घर जाकर बाइक रिपेयरिंग का काम शुरू किया. भाई ने भी पढ़ाई के साथ काम करना शुरू किया.

एकेडमी तक छोड़नी पड़ी

 

इस पैरालिंपिक में भारत का ये 5वां मेडल है. इससे पहले बीते दिन भारत ने चार मेडल जीते थे. अवनी लेखरा ने वुमेंस 10 मीटर एयर राइफल में गोल्‍ड जीता, जबकि इसी इवेंट में मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्‍ज जीता. मनीष नरवाल ने मेंस 10 मीटर एयर पिस्‍टल में सिल्‍वर जीता था. वहीं एथलेटिक्‍स में प्रीति पाल ने 100 मीटर रेस में देश की झोली में कांसा डाला था. 

 

ये भी पढ़ें :-  

शूटिंग रेंज में प्रैक्टिस करते समय उजड़ी जिंदगी, छह महीने तक नहीं उठाई पिस्‍टल, अब भाई की मौत के 668 दिन बाद मनीष ने जीती दुनिया

'सब बोल रहे थे इससे नहीं हो पाएगा', भारत के लिए ऐतिहासिक मेडल जीतने के बाद इमोशनल हुईं प्रीति, बोलीं- अभी तक यकीन नहीं हो रहा

Paris Paralympics: अवनि ने ऐतिहासिक गोल्‍ड जीतने के बाद ऐसी बात कह दी, सुनकर नीरज चोपड़ा का भी दर्द हो जाएगा दूर