विनेश फोगाट के पेरिस ओलिंपिक से डिस्क्वालीफाई होने के बाद अमेरिका की सारा हिल्डेब्रांट ने गोल्ड मेडल लिया. जिसके बाद उन्होंने गोल्ड मेडल मैच से पहले सुबह मचे बवाल पर बड़ा बयान दिया. दरअसल 50 किग्रा फ्री स्टाइल का गोल्ड मेडल मैच पहले विनेश और सारा के बीच खेला जाना था, मगर मैच की सुबह भारतीय स्टार 100 ग्राम वजन अधिक होने के चलते ओलिंपिक से डिस्क्वालीफाई हो गई.
जिसके बाद गोल्ड मेडल मैच को रीशेड्यूल किया गया और विनेश ने सेमीफाइनल में क्यूबा की जिस पहलवान को धूल चटाई थी, उसे प्रमोट किया गया और फिर सारा और क्यूबा की युस्नेलिस गुजमान के बीच फाइनल खेला गया, जहां अमेरिकी पहलवान ने 3-0 से जीत दर्ज गोल्ड जीत लिया. इसके बाद उन्होंने मैच से पहले विनेश के वजन पर मचे बवाल पर बयान दिया. जिस वजह से उनकी प्रतिद्वंद्वी ऐन वक्त पर बदल गई. सारा ने कहा-
मेरा दिमाग और शरीर सब कुछ समझ नहीं पा रहा है. खासकर उस सुबह को जब मेरा प्रतिद्वंद्वी बदल गया था.
विनेश के डिस्क्वालीफाई होने के बाद सारा को लगा था कि वो जीत गई हैं. उन्होंने उस पर कहा-
ये भी पढ़ें: