Paris Olympics: विनेश फोगाट के डिस्‍क्‍वालीफिकेशन के बाद अमेरिकी पहलवान ने जीता गोल्‍ड, फिर भारतीय स्‍टार के बाहर होने पर दिया बड़ा बयान

Paris Olympics: विनेश फोगाट के डिस्‍क्‍वालीफिकेशन के बाद अमेरिकी पहलवान ने जीता गोल्‍ड, फिर भारतीय स्‍टार के बाहर होने पर दिया बड़ा बयान
विनेश फोगाट (बाएं), ओलिंपिक गोल्‍ड के साथ सारा हिल्डेब्रांट (दाएं)

Story Highlights:

विनेश को गोल्‍ड मेडल मैच अमेरिकी पहलवान के साथ ही खेलना था

विनेश के डिस्‍क्‍वालीफिकेशन के बाद क्‍यूबा की पहलवान को किया गया प्रमोट

विनेश फोगाट के पेरिस ओलिंपिक से डिस्‍क्‍वालीफाई होने के बाद अमेरिका की सारा हिल्डेब्रांट ने गोल्‍ड मेडल लिया. जिसके बाद उन्‍होंने गोल्‍ड मेडल मैच से पहले सुबह मचे बवाल पर बड़ा बयान दिया. दरअसल 50 किग्रा फ्री स्‍टाइल का गोल्‍ड मेडल मैच पहले विनेश और सारा के बीच खेला जाना था, मगर मैच की सुबह भारतीय स्‍टार 100 ग्राम वजन अधिक होने के चलते ओलिंपिक से डिस्‍क्‍वालीफाई हो गई. 

जिसके बाद गोल्‍ड मेडल मैच को रीशेड्यूल किया गया और विनेश ने सेमीफाइनल में क्‍यूबा की जिस पहलवान को धूल चटाई थी, उसे प्रमोट किया गया और फिर सारा और क्‍यूबा की युस्नेलिस गुजमान के बीच फाइनल खेला गया, जहां अमेरिकी पहलवान ने  3-0 से जीत दर्ज गोल्‍ड जीत लिया. इसके बाद उन्‍होंने मैच से पहले विनेश के वजन पर मचे बवाल पर बयान दिया. जिस वजह से उनकी प्रतिद्वंद्वी ऐन वक्‍त पर बदल गई. सारा ने कहा- 


मेरा दिमाग और शरीर सब कुछ समझ नहीं पा रहा है. खासकर उस सुबह को जब मेरा प्रतिद्वंद्वी बदल गया था.

 

विनेश के डिस्‍क्‍वालीफाई होने के बाद सारा को लगा था कि वो जीत गई हैं. उन्‍होंने उस पर कहा-

 

ये भी पढ़ें: 

Vinesh Phogat Retirement: 'मां मैं हार गई, हिम्‍मत टूट चुकी है, माफ करना', विनेश फोगाट के वो 32 शब्‍द, जो हर भारतीय का दिल छलनी कर देगा

Vinesh Phogat Retirement: विनेश फोगाट ने लिया संन्‍यास, पेरिस ओलिंपिक से डिस्‍क्‍वालीफाई होने के बाद छोड़ी कुश्‍ती

BREAKING : भारतीय रेसलर अंतिम पंघाल का एक्रीडेशन हुआ कैंसिल, एथलीट विलेज में उनकी बहन ने ऐसा क्या कर दिया