पेरिस पैरालिंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ियों के मेडल जीतने का सिलसिला जारी है. महिलाओं की SU5 कैटेगरी में तुलसीमति मुरुगेसन ने सिल्वर जीता तो मनीषा रामदास ने कांसा जीता. SU5 कैटेगरी में वे खिलाड़ी शामिल होते हैं जिनके शरीर के ऊपरी हिस्से में दिक्कत होती है. इसमें हाथ में दिक्कत शामिल होती है. मुरुगेसन को फाइनल में चीन की येंग किशिया से 17-21 10-21 से हार झेलनी पड़ी जिससे रजत पदक मिला. किशिया ने टोक्यो में भी गोल्ड जीता था. 22 साल की तुलसीमति नंबर एक खिलाड़ी हैं लेकिन चीनी खिलाड़ी के आगे नहीं टिक सकीं.
दूसरी वरीयता वाली मनीषा ने लेकिन कांस्य पदक के मुकाबले में कमाल दिखाया और डेनमार्क की कैथरीन रोसेनग्रेन को बड़े आराम से 21-12 21-8 से हरा दिया. इससे भारत को पेरिस पैरालिंपिक में बैडमिंटन में तीसरा मेडल मिला. तुलसीमति और मनीषा से पहले नितेश कुमार ने SL3 कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता था. भारत इन खेलों में कुल 11 मेडल जीत चुका है. इनमें दो गोल्ड, चार सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. भारत ने पिछले पैरालिंपिक खेलों में 19 मेडल जीते थे. इस बार भारत ने 25 मेडल का लक्ष्य रखा है.
अभी सुहास एलवाई, सुमित अंतिल जैसे मेडल के दावेदार बाकी हैं. टोक्यो पैरालिंपिक में रजत पदक जीतने वाले सुहास फाइनल में पहुंच चुके हैं और इस बार गोल्ड जीतने के लिए दावेदारी पेश करेंगे. आर्चरी में राकेश कुमार और शीतल देवी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं.
पेरिस पैरालिंपिक 2024 पदक विजेता भारतीय एथलीट
1. अवनि लेखरा (शूटिंग)- स्वर्ण पदक, महिला 10 मीटर एयर राइफल (SH1)
2. मोना अग्रवाल (शूटिंग)- कांस्य पदक, महिला 10 मीटर एयर राइफल (SH1)
3. प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- कांस्य पदक, महिला 100 मीटर रेस (T35)
4. मनीष नरवाल (शूटिंग)- रजत पदक, पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)
5. रुबीना फ्रांसिस (शूटिंग)- कांस्य पदक, महिला 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)
6. प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- कांस्य पदक, महिला 200 मीटर रेस (T35)
7. निषाद कुमार (एथलेटिक्स)- रजत पदक, पुरुष ऊंची कूद (T47)
8. योगेश कथुनिया (एथलेटिक्स)- रजत पदक, पुरुष चक्का फेंक (F56)
9. नितेश कुमार (बैडमिंटन)- स्वर्ण पदक, पुरुष एकल (SL3)
10. मनीषा रामदास (बैडमिंटन)- कांस्य पदक, महिला एकल (SU5)
11. थुलासिमथी मुरुगेसन (बैडमिंटन)- रजत पदक, महिला एकल (SU5)
ये भी पढ़ें
Paris Paralympics: चारा काटने वाली मशीन से हाथ कटा तो डॉक्टर से पूछा- क्या वो सेना में शामिल हो सकते हैं, अब निषाद ने लगातार दूसरी बार सिल्वर जीत लहराया तिरंगा
भारतीय सैनिक के बेटे ने पेरिस पैरालिंपिक में लहराया तिरंगा, सीजन का बेस्ट थ्रो करके देश के लिए जीती 'चांदी'
साइना नेहवाल को कौन सी बीमारी हो गई? करियर दांव पर लगा, कहा- मुझे खुद को समझाना पड़ेगा कि अब हर दिन...