Katie Ledecky : जानिए कौन है केटी लेडेकी? जिन्होंने 13 ओलिंपिक मेडल जीतकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Katie Ledecky : जानिए कौन है केटी लेडेकी? जिन्होंने 13 ओलिंपिक मेडल जीतकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
केटी लेडेकी

Highlights:

Paris Olympic 2024 : केटी लेडेकी नेबनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Paris Olympic 2024 : पेरिस ओलिंपिक में जीता तीसरा मेडल

Paris Olympic 2024 : 15 साल की उम्र में 2012 के लंदन ओलिंपिक में जब अमेरिका की केटी लेडेकी ने तैराकी का पहला गोल्ड मेडल जीता था. तब किसी को नहीं भरोसा था कि ये लड़की अगले 12 सालों में तैराकी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देगी और अमेरिका की जलपरी बन जाएगी. अमेरिका के माइकल फेलेप्स ने जहां पुरुषों की तैराकी में नाम कमाया. वहीं महिलाओं की फेलेप्स अब केटी बन चुकी हैं और उन्होंने पेरिस ओलिंपिक 2024 में जैसे ही तैराकी में तीसरा मेडल हासिल किया. इसके साथ ही वह ओलिंपिक की तैराकी स्पर्धा में सबसे अधिक 13 मेडल जीतने वाली अब दुनिया की पहली महिला बन गई हैं.

 

केटी ने रचा इतिहास

 

केटी लेडेकी ने पेरिस ओलिंपिक में 1500 मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग में अपना खिताब बरकरार रखते हुए चार अलग-अलग ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल किया. इसके बाद पेरिस ओलिंपिक में केटी ने जैसे ही 4x200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले टीम में ऑस्ट्रेलिया (गोल्ड मेडल) के सामने सिल्वर मेडल अपने नाम किया तो उन्होंने इतिहास रच दिया. जबकि इस स्पर्धा का कांस्य पदक चीन के नाम रहा.

 

 

केटी जैसा कोई नहीं

 

ऑस्ट्रेलिया के सामने सिल्वर मेडल से संतोष करने के साथ ही केटी के नाम ओलिंपिक इतिहास में कुल 13 मेडल स्विमिंग में दर्ज हो गए और वह ऐसा करने वाली पहली महिला बन गई. इस मामले में उन्होंने अमेरिका की ही जेनी थॉम्पसन, दारा टोरेस और नताली कफलिन और ऑस्ट्रेलिया की एम्मा मैककॉन (सभी के नाम 12 मेडल) का रिकॉर्ड ध्स्वस्त कर दिया.

 

 

फेलेप्स के नाम हैं 28 मेडल 


27 साल की केटी अमेरिकन जलपरी के नाम से फेमस हैं और उन्होंने साल 2012 से लेकर साल 2024 तक हर एक ओलिंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. अमेरिकन पुरुष तैरक फेलेप्स के नाम 28 ओलिंपिक मेडल हैं और ऐसा करने के लिए उन्हें अभी 16 मेडल और जीतने होंगे. जिसके लिए केटी को कम से कम आगामी दो ओलिंपिक खेलों में मेडल की झड़ी लगानी होगी.

 

 

 

केटी लेडेकी के जीते गए ओलिंपिक मेडल :- 

स्वर्ण पदक 2012 लंदन800 मीटर फ्रीस्टाइल
स्वर्ण पदक 2016 रियो डी जेनेरियो200 मीटर फ्रीस्टाइल
स्वर्ण पदक 2016 रियो डी जेनेरियो400 मीटर फ्रीस्टाइल
स्वर्ण पदक 2016 रियो डी जेनेरियो800 मीटर फ्रीस्टाइल
स्वर्ण पदक 2016 रियो डी जेनेरियो4×200 मीटर फ्रीस्टाइल
स्वर्ण पदक2020 टोक्यो800 मीटर फ्रीस्टाइल
स्वर्ण पदक 2020 टोक्यो1500 मीटर फ्रीस्टाइल
स्वर्ण पदक2024 पेरिस1500 मीटर फ्रीस्टाइल
रजत पदक2016 रियो डी जेनेरियो4×100 मीटर फ्रीस्टाइल
रजत पदक2020 टोक्यो400 मीटर फ्रीस्टाइल
रजत पदक2020 टोक्यो4×200 मीटर फ्रीस्टाइल
रजत पदक2024 पेरिस 4×200 मीटर फ्रीस्टाइल
कांस्य पदक2024 पेरिस 400 मीटर फ्रीस्टाइल

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SL : श्रीलंका ने जीता टॉस, रोहित शर्मा ने विराट की वापसी के साथ इन 4 खिलाड़ियों को दिया मौका, जानें दोनों टीमों की Playing XI

कुसाले को ओलिंपिक मेडल जीतते ही मिली डबल खुशखबरी, 9 साल में पहली बार मिला प्रमोशन, अब बने ऑफिसर

पीवी सिंधु ने Paris Olympics 2024 से बाहर होने के बाद रिटायरमेंट पर दी अपडेट, अगले ओलिंपिक को लेकर कही बड़ी बात