World Table Tennis Championships 2024: भारत की मैंस और वीमेंस टीम का प्री क्‍वार्टर फाइनल में सफर खत्‍म, पेरिस ओलिंपिक का सपना भी बिखरा

World Table Tennis Championships 2024: भारत की मैंस और वीमेंस टीम का प्री क्‍वार्टर फाइनल में सफर खत्‍म, पेरिस ओलिंपिक का सपना भी बिखरा
मनिका बत्रा ने अपना पहला मैच जीत लिया था, मगर अपने दूसरे मैच में वो चूक गईं

Story Highlights:

Paris olympics quota: भारतीय टेबल टेनिस का ओलिंपिक कोटा हासिल करने का सपना बिखरा

World Table Tennis Championships 2024: रांउड 16 में भारत की मैंस और वीमेंस टीम को मिली हार

World Table Tennis Championships 2024:  वर्ल्‍ड टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारत की मैंस और वीमेंस टीम का सफर प्री क्‍वार्टर फाइनल में खत्‍म हो गया. इसी के साथ इस चैंपियनशिप के जरिए पेरिस ओलिंपिक का टिकट हासिल करने का भी भारतीय टीम का सपना बिखर गया. भारत को ओलिंपिक कोटा हासिल करने के लिए क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचना जरूरी था, मगर टीम राउंड 16 से आगे पहुंच ही नहीं पाई. मनिका बत्रा से सजी भारतीय महिला टीम को राउंड 16 में चीनी ताइपे से 3-1 से हार मिली. मनिका ने भारत को जीत के साथ शुरुआत दिलाई. 

पहले मुकाबले में मनिका चेन सु यु को 3-2 से हराकर भारत को 1-0 से बढ़त दिला दी, मगर श्रीजा अकुला ने चेंग चींग के खिलाफ अपना अगला मुकाबला 0-3 से गंवा दिया. जिससे मुकाबला दोनों टीमों के बीच 2-2 से बराबर हो गया. तीसरे मैच में अयाहिका मुखर्जी को भी ली यु के हाथों 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. जिससे चाइनीज ताइपे की बढ़त 2-1 से होगी. चौथे मुकाबले में मनिका भारत की उम्‍मीदों को बचा नहीं पाई और चेंग चींग के हाथों 1-3 से मुकाबला गंवा दिया.

मैंस टीम को साउथ कोरिया ने हराया

मैंस टीम की बात करें तो भारत को साउथ कोरिया ने 0-3 से हराकर वर्ल्‍ड चैंपियनशिप से बाहर कर दिया. हरप्रीत देसाई, शरत कमल और साथियान तीनों ने अपने अपने मुकाबले गंवा दिए. मैंस राउंड 16 में सिर्फ अनुभवी शरत कमल ही अपने मैच में एकमात्र गेम जीतने में सफल रहे. बाकी दोनों प्‍लेयर्स ने सीधे गेमों में हारे.

 

शरत कमल हालांकि अपना दूसरा एकल मैच में किरिल से 1-3 से हार गये.  निर्णायक मैच में हरमीत ने संयम बनाये रखा और 3-1 की जीत से टीम को प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंया था.  वीमेंस टीम में श्रीजा अकुला ने निकोलेटा स्टेफानोवा को 3-0 से, मनिकिा बत्रा ने जियोर्जिया पिकोलीन को 3-0 से और अयहिका मुखर्जी ने गाइया मोनाफार्डिनी को 3-1 से हराकर भारत को अगले राउंड में पहुंचाया था. 

 

ये भी पढ़ें :-

NZ vs AUS, T20I : ऋषभ पंत की टीम के 6.50 करोड़ वाले बैटर ने उड़ाए 7 छक्के, 216 रनों के चेज का खिलौना बनाकर ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड पर दिलाई 6 विकेट से जीत

ICC Test Player Rankings: यशस्‍वी जायसवाल की लंबी छलांग, लगातार दो डबल सेंचुरी लगाकर करियर की बेस्‍ट रैंकिंग पर पहुंचे, ऋषभ पंत और रोहित शर्मा का भी बदला स्थान

IND vs ENG: पड़ोसियों ने मुंह फेरा, 6 महीने के भीतर पिता-बड़े भाई दोनों का निधन, अब रांची टेस्ट में डेब्यू कर सकता है बिहार का ये खिलाड़ी