ऑटो रिक्शा चलाने वाले की बेटी ने एशियन गेम्स में कमाल कर दिया. एंसी सोजन ने चीन में तिरंगा लहरा दिया. लॉन्ग जम्प में सोजन ने भारत को सिल्वर मेडल दिला दिया है. उन्होंने 6.63 मीटर की जंप के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. 5वीं कोशिश में उन्होंने पर्सनल बेस्ट स्कोर किया. हालांकि इसी इवेंट में एक और भारतीय शैली सिंह मेडल से चूक गई. वो 5वें स्थान पर रहीं. सोजन की बात करें तो वो पहली ही कोशिश से अपना दबदबा बनाए हुई थी.
आज पूरा देश उन पर गर्व कर रहा है. मुश्किल परिस्थितियों से लड़कर उन्होंने अपने परिवार का भी सपना पूरा कर दिया. सोजन को देश के लिए मेडल जीतते हुए देखने का सपना उनके परिवार का भी था. वो केरल के एक छोटे से गांव से हैं. उनके पिता ऑटो चलाते हैं और मां एक सुपरमार्केट में काम करती हैं. बचपन से ही सोजन की दिलचस्पी एथलेटिक्स में थी. उनके माता-पिता दोनों ही अपने जमाने में गांव स्तर पर कई प्रतियोगिता में मेडल जीत चुके थे.
7वीं क्लास के मिली करियर को दिशा
जूतों के लिए पिता ने बचाए पैसे
सोजन को अपने परिवार से काफी सपोर्ट मिला. अच्छे जूते दिलाने के लिए लंबे समय तक उनके पिता ने पैसे बचाए. उन्होंने अपने पिता के दिलाए उन खास जूतों को अंडर 20 नेशनल मीट रिकॉर्ड के दौरान पहना था. सोजन के बाद उनके उनके भाई बहन ने भी एथलेटिक्स में एंट्री कर ली थी.