Asian games: सिल्‍वर से खुला खाता, क्रिकेट में गोल्‍ड के करीब पहुंची टीम, जानिए भारत के लिए कैसा रहा 24 सितंबर का दिन

Asian games: सिल्‍वर से खुला खाता, क्रिकेट में गोल्‍ड के करीब पहुंची टीम, जानिए भारत के लिए कैसा रहा 24 सितंबर का दिन

Highlights:

भारत ने 24 सितंबर को जीते कुल 5 मेडलरोइंग और शूटिंग में भारत को मिला मेडलक्रिकेट में भारत गोल्‍ड के करीब

भारत ने एशियन गेम्‍स के पहले ऑफिशियल दिन 3 सिल्‍वर और 2 ब्रॉन्‍ज सहित कुल 5 मेडल मेडल जीते. 24 सितंबर को भारत को शूटिंग में एक सिल्‍वर और एक ब्रॉन्‍ज मिला. आशी, मेहुली और रमिता ने भारत को इस एशियाड का पहला मेडल दिलाया.  रोइंग में भारत ने 2 सिल्‍वर और एक ब्रॉन्‍ज जीता. वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में पहुंचकर एक मेडल पक्‍का किया. सुनील छेत्री की अगुआई वाली भारतीय फुटबॉल टीम 13 साल के पहले बार एशियाड के नॉक‍आउट में पहुंची. यहां जानें 24 सितंबर को कैसा रहा भारत का प्रदर्शन 

इवेंटप्‍लेयर्स/टीमरिजल्‍ट
शूटिंग ( विमंस 10 मी एयर राइफल टीम)आशी,मेहुली घोष, रमितासिल्‍वर
शूटिंग ( विमंस 10 मी एयर राइफल इंडिविजुअल)रमिताब्रॉन्‍ज
शूटिंग (मैंस रैंपिड फायर पिस्‍टल क्‍वालिफिकेशन)आदर्श सिंह, अनीष, विजयवीर868 के साथ तीसरे पर
क्रिकेट (विमंस सेमीफाइनल)भारत vs बांग्‍लादेश8 विकेट से जीत 
रोइंग (विमंस लाइटवेट डबल्‍स फाइनल बी)किरण और अंशिका7:40.84 के साथ तीसरे पर
रोइंग (मेडल इवेंट)अर्जुन लाल और अरविंद सिंहसिल्‍वर 
टेबल टेनिस  (विमंस टीम राउंड 16)भारत vs थाइलैंड2-3 से हार
रोइंग (मेडल इवेंट)सतनाम और परमिंदर सिंहमेडल इवेंट में छठे स्‍थान पर
ई स्‍पोर्ट्स (ऑनलाइन राउंड 32)चरणजोत,करमान सिंहचरणजोत,करमान सिंह हारे
रोइंग ( विमंस मेडल इवेंट)अवस्‍ती, निलेश, प्रिया और रुकमणीफाइनल में 5वें स्‍थान पर
रोइंग ( मैंस पेयर फाइनल मेडल इवेंट)बाबू यादव और लेखराम6:50.41 के साथ ब्रॉन्‍ज
हॉकी (मैंस पूल ए मैच)भारत vs उज्‍बेकिस्‍तान16-0 से जीत
रोइंग ( मैंस फाइनल मेडल इवेंट)नीरज, नरेश, नरीश, चरणजीत, जसविंदर, भीम, ,पुनीत, आशीष आशीष और धनंजय5:43.01 के साथ सिल्‍वर
टेनिस  ( मैंस सिंगल्‍स राउंड 2)सुमित नागल vs मार्को6-0, 6-0 से जीत
टेनिस  ( मैंस डबल्‍स राउंड 1)भारत vs नेपाल6-2, 6-3 से भारत जीता
टेबल टेनिस ( मैंस टीम राउंड 16)भारत vs कजाखिस्‍तान3-2  से जीत
टेबल टेनिस ( मैंस टीम राउंड क्‍वार्टरफाइनल)भारत vs साउथ कोरिया0-3 से हार
रग्‍बी  (विमंस पूल एफ)भारत vs हॉन्‍ग कॉन्‍ग0-38 से हार
वॉलीबॉल  (मैंस क्‍वार्टरफाइनल)भारत vs जापान0-3 से हार
फुटबॉल (विमंस फर्स्‍ट राउंड)भारत vs थाइलैंड0-1 से हार
रग्‍बी  (विमंस पूल एफ)भारत vs जापान0-45 से हार
फुटबॉल (मैंस फर्स्‍ट राउंड )भारत vs म्‍यांमार1-1 से ड्रॉ
वुशुअंजुल और सूरज सिंहअंजुल- 6th सूरज सिंह-5th
बॉक्सिंंगविमंस 50 किग्रा निकहत जरीन की 5-0 से जीत
स्विमिंगविमंस 4*100 मीटर फ्रीस्‍टाइल रिले फाइनल3:54.66 समय के साथ 7वें पर
स्विमिंगमैंस 100मी बैकस्‍ट्रो‍क फाइनल54.48 समय के साथ छठे स्‍थान पर
चेसहंपी  और हरिकाफर्स्‍ट 2 राउंड में जीत

 

ये भी पढ़ें-

 

Asian Games: किताबों में घिरी रहने वाली लड़की ने अकाउंट्स की मदद से भारत को कैसे दिलाया मेडल?

Asian Games : भारतीय हॉकी टीम ने उज्बेकिस्तान पर जमकर बरसाए गोल, 16-0 से रौंदकर किया धमाकेदार आगाज
Asian Games : रोइंग में भारत की 'हैट्रिक', दो सिल्वर और एक कांस्य पदक पर जमाया कब्जा