Asian Games: विथ्या रामराज ने की पीटी उषा के 39 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी, 400 मीटर हर्डल रेस में रचा इतिहास

Asian Games: विथ्या रामराज ने की पीटी उषा के 39 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी, 400 मीटर हर्डल रेस में रचा इतिहास
पीटी उषा की बराबरी

Highlights:

विथ्या लगातार अपना पर्सनल बेस्ट बेहतर की कोशिश में थींऔर आखिरकार एशियन गेम्स में उन्होंने कमाल कर दियाविथ्या पीटी उषा के नेशनल रिकॉर्ड के बराबर पहुंच चुकी हैं

एशियन गेम्स 2023 में भारतीय एथलीट्स तकरीबन हर खेल में देश को मेडल दिला रहे हैं. लेकिन इस बीच एक महिला एथलीट ने नया इतिहास बना दिया है. विथ्या रामराज ने सोमवार को 400 मीटर हर्डल रेस में महान पीटी उषा के 39 साल पुराने नेशनल रिकॉर्ड की बराबरी की. 400 मीटर हर्डल रेस की हीट 1 में, विथ्या ने 55.42 सेकेंड का समय लेकर 1984 में लॉस एंजेलिस ओलिंपिक में पीटी उषा के जरिए बनाए गए नेशनल रिकॉर्ड की बराबरी की और फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की की.

 

अगली उषा बनना चाहता हूं: विथ्या


इससे पहले चंडीगढ़ में इंडियन ग्रां प्री में विथ्या रामराज उस समय रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब पहुंच गई थीं, जब उन्होंने 55.43 सेकेंड का समय लेकर अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. 24 साल की विथ्या का समय उषा के 55.42 से सिर्फ एक सेकेंड का सौवां हिस्सा कम था.

 

 

 

शिवनाथ सिंह के 1978 के मैराथन एनआर के बाद पीटी उषा का रिकॉर्ड एथलेटिक्स में दूसरा सबसे पुराना नेशनल रिकॉर्ड है. बता दें कि, विथ्या जो उषा को आदर्श मानकर बड़ी हुई हैं,  उन्होंने आईजीपी में अपनी रेस के बाद कहा कि, " उषा मैम बहुत प्रतिभाशाली हैं और यही कारण है कि उनका रिकॉर्ड इतने लंबे समय तक कायम रहा. मैं रिकॉर्ड तोड़ना चाहती थी, यह आज दौड़ से पहले मेरे दिमाग में था . मैं नई उषा बनना चाहती थी.

 

लगातार सुधार कर रही हैं विथ्या


कोयंबटूर की रहने वाली विथ्या पिछले साल से 400 मीटर हर्डल रेस में लगातार आगे बढ़ रही हैं और उन्होंने तीन बार अपना पर्सनल बेस्ट प्रदर्शन भी किया है. विथ्या ने अक्टूबर 2022 में नेशनल गेम्स  में 56.57 सेकेंड का समय लिया था. उन्होंने जून 2023 में इंटर स्टेट चैंपियनशिप में 56.01 सेकेंड के समय के साथ उस रिकॉर्ड को बेहतर किया. अब, तीन सप्ताह के अंतराल में उन्होंने अपने पर्सनल बेस्ट में फिर सुधार किया है.

 

ये भी पढ़ें:

Asian Games 2023 में भारत ने एक दिन में 15 मेडल जीतकर किया करिश्मा, 73 साल के रिकॉर्ड्स ध्वस्त

Asian Games 2023: स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले में भारत का जलवा, पुरुष- महिला दोनों टीमों ने ब्रॉन्ज पर जमाया कब्जा