Asian Games: भारत ने 1500 मीटर रेस में जीते दो सिल्वर और कांसा, हरमिलन बैंस, अजय कुमार सरोज और जिनसन जॉनसन को मिले मेडल

Asian Games: भारत ने 1500 मीटर रेस में जीते दो सिल्वर और कांसा, हरमिलन बैंस, अजय कुमार सरोज और जिनसन जॉनसन को मिले मेडल
हरमिलन बैंस

Story Highlights:

भारत ने एथलेटिक्स में मेडल जीतने का सिलसिला जारी रखते हुए 1500 मीटर रेस में पुरुष और महिला दोनों कैटेगरी में मेडल जीते.

भारत ने एथलेटिक्स में मेडल जीतने का सिलसिला जारी रखते हुए 1500 मीटर रेस में पुरुष और महिला दोनों कैटेगरी में मेडल जीते. महिलाओं में हरमिलन बैंस ने सिल्वर जीता. उन्होंने 4:12.74 मिनट का समय निकाला. बहरीन की मुतिल विनफ्रेड ने 4:11.65 के साथ गोल्ड तो हिरपातो मार्ता ने 4:15.97 मिनट के साथ ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. पुरुषों में अजय कुमार सरोज 3:38.94 मिनट के साथ दूसरे और जिनसन जॉनसन 3:39.74 के साथ तीसरे नंबर पर रहे. इस कैटेगरी का गोल्ड कतर के मोहम्मद अरगरनी को मिला. उन्होंने 3:38.36 मिनट का अपना सीजन का बेस्ट प्रदर्शन किया. भारत ने इससे पहले 1 अक्टूबर को एथलेटिक्स में दो गोल्ड भी जीते जो अविनाश साबले (3000 मीटर स्टीपलचेज) और तेजिंदरपाल सिंह तूर (शॉट पुट) में जीते. 

हरमिलन एथलेटिक्स से ताल्लुक रखने वाले परिवार से आती हैं. उनके पिता 1500 मीटर में अमनदीप बैंस साउथ एशियन गेम्स मेडलिस्ट रहे हैं. उनकी मां माधुरी सक्सेना 800 मीटर में 2002 एशियन गेम्स की सिल्वर मेडलिस्ट हैं. हरमिलन फैशन की दुनिया में जाने की तमन्ना रखती हैं. उनका कहना है कि वह आगे जाकर मॉडलिंग में करियर बनाना चाहती हैं. लेकिन इससे पहले एशियन गेम्स में मेडल जीतना है. यह उनके परिवार का सपना था. हरमिलन ने अब यह सपना पूरा कर दिया है.

 

 

 

जॉनसन का एशियन गेम्स में लगातार दूसरा मेडल 

 

2018 जकार्ता खेलों में 1500 मीटर रेस में गोल्ड जीतने वाले जिनसन जॉनसन मेडल नहीं जिता पाए लेकिन उन्होंने कांसे के साथ पोडियम पर जगह बनाई. पिछले एडिशन में उन्होंने 3:44.72 मिनट के साथ पहला स्थान हासिल किया था. केरल से आने वाले जॉनसन भारतीय सेना में अधिकारी हैं. 2018 जकार्ता एशियन गेम्स में 800 मीटर रेस में सिल्वर मेडल जीता था.

 

ये भी पढ़ें

Asian Games: शूटिंग में भारत का सबसे बेस्‍ट परफॉर्मेंस, 22 मेडल के साथ खत्‍म अभियान
Asian Games: साउथ कोरिया ने तोड़ा चीन का ख्वाब, 29 साल बाद महिला टीम बैडमिंटन का गोल्ड जीता, रो पड़ीं चीनी खिलाड़ी
Asian Games: निकहत जरीन उलटफेर की शिकार, सेमीफाइनल में हारी, करीबी मुकाबले में टूटा भारत के गोल्ड का सपना