Asian Games: साउथ कोरिया ने तोड़ा चीन का ख्वाब, 29 साल बाद महिला टीम बैडमिंटन का गोल्ड जीता, रो पड़ीं चीनी खिलाड़ी

Asian Games: साउथ कोरिया ने तोड़ा चीन का ख्वाब, 29 साल बाद महिला टीम बैडमिंटन का गोल्ड जीता, रो पड़ीं चीनी खिलाड़ी
साउथ कोरिया

Highlights:

साउथ कोरिया ने चीन को हराकर एशियन गेम्स 2023 का बैडमिंटन टीम गोल्ड मेडल जीत लिया.चीन ने एशियन गेम्स में अभी तक 10 बार महिला टीम गोल्ड अपने नाम किया था.

साउथ कोरिया ने चीन को हराकर एशियन गेम्स 2023 का बैडमिंटन टीम गोल्ड मेडल जीत लिया. उसने 29 साल बाद पहली बार इस इवेंट में पहला स्थान हासिल किया. साउथ कोरिया ने 3-0 से जीत हासिल की. इस नतीजे के बाद साउथ कोरिया जहां खुशी के मारे रोने लगे तो चीनी खिलाड़ी हार की निराशा में डूब गईं और उनके आंसू रुक ही नहीं रहे थे. साउथ कोरिया की ओर से जीत का खाता वर्ल्ड नंबर वन आन सी यंग ने खोला. उन्होंने चेन युफेई को  21-12, 21-13 से मात दी. इसके बाद ली सो ही और बेक हाना ने जिया यिफान और चेन किंगचेन को 21-18, 21-14 को पीटा. इसके बाद तीसरे मुकाबले में किम गा युन ने कड़ी टक्कर में ही बिंगजियाओ को 23-21, 21-17 से मात दी.

 

चीनी बैडमिंटन खिलाड़ी बिंगजियाओ अपना मैच हारने के बाद काफी निराश दिखीं. वह कोर्ट पर ही ठहर गईं और रोने लगीं. उनकी साथी खिलाड़ी ने आकर रैकेट और बैग उठाया. मेडल सेरेमनी में भी उनकी यही हालत थी. उन्होंने रोते हुए मेडल पहना. इन मौकों पर हुआंग याकिओंग ने उन्हें सांत्वना दी. चीन ने महिला टीम इवेंट लगातार दूसरी बार गंवाया है. 2018 में जापान विजेता बना था. इससे पहले चीन ने लगातार पांच बार महिला टीम गोल्ड जीता. चीन ने अभी तक 10 बार महिला टीम गोल्ड अपने नाम किया था.

 

 

साउथ कोरिया ने पेरिस ओलिंपिक पर जमाई नज़रें

 

गा युन के जीतते ही साउथ कोरियाई खेमा खुशी से झूम उठा. कोर्ट के पास बैठी खिलाड़ी दौड़कर आईं और इनमें से कम से कम दो रो रही थीं. साउथ कोरिया के कोच किम हाक क्युन ने गोल्ड मेडल को बेशकीमती कहा. उन्होंने कहा कि उनकी नज़र अब अगले साल पेरिस ओलिंपिक में ज्यादा से ज्यादा मेडल लाने पर है. उन्होंने कहा, यह दृढ़निश्चय, माइंडसेट, मेंटलिटी और हमारे खिलाड़ियों की एकजुटता का नतीजा है. वे चोटी पर थे लेकिन हम आगे बढ़ रहे हैं और हमारा लक्ष्य एशिया से आगे है और ओलिंपिक्स को देख रहे हैं.

 

 

चीनी कोच ने हार की क्या वजह बताई

 

चीन के कोच शिया शुआंज ने कहा कि उनके खिलाड़ी थके हुए थे और उन्हें तेजी से उबरना होगा क्योंकि अभी सिंगल्स और डबल्स के गोल्ड मेडल बचे हुए हैं. उन्होंने कहा, क्योंकि हम घर पर खेल रहे हैं तो चार साल में एक बार होने वाले इवेंट में हम पर निश्चित रूप से काफी दबाव होता है. लेकिन घर पर खेलने का फायदा भी है. आज दबाव की बात नहीं थी लेकिन अहम मौकों को हम भुना नहीं पाए. क्योंकि हम आज गोल्ड नहीं जीता पाए, हमारे खिलाड़ियों पर इसका जरूर असर पड़ा होगा.
 

ये भी पढ़ें

Asian Games: क्‍लास के लड़कों को पीटने के लिए पहने ग्‍लव्‍स, अब पक्‍का किया भारत का मेडल, ओलिंपिक कोटा भी मिला
Asian Games: शूटिंग में भारत का सबसे बेस्‍ट परफॉर्मेंस, 22 मेडल के साथ खत्‍म अभियान
Asian Games: पहले पिता ने गोल्‍ड जीतकर लहराया तिरंगा, अब बेटी राजेश्‍वरी ने बढ़ाई देश की शान