भारत को थॉमस कप में अपने आखिरी ग्रुप मैच में इंडोनेशिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. डिफेंडिंग चैंपियन भारत को सबसे सफल टीम इंडोनेशिया ने 1-4 से हराया. इस हार के बाद भारतीय टीम अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रही. हालांकि भारत ने इंग्लैंड और थाईलैंड को हराकर पहले ही क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया था. सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी भी इंडोनेशिया के आगे फ्लॉप रही.
इससे पहले एचएस प्रणॉय ने एंथोनी गिन्टिंग को 13-21, 21-12, 21-12 से हराकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई थी. प्रणॉय की जीत से भारत ने इंडोनेशिया के खिलाफ 1-0 से बढ़त हासिल कर ली थी, मगर इसके बाद बाकी सभी प्लेयर्स ने काफी निराश किया. सात्विक और चिराग की जोड़ी ने मोहम्मद शोहीबुल और बेगास के हाथों अपना मुकाबला 22-24, 24-22, 21-19 से गंवा दिया. भारतीय जोड़ी ने पहला गेम गंवाने के बाद दूसरे गेम में वापसी की थी, मगर तीसरा गेम वो अपने नाम नहीं कर सके और मैच भी गंवा दिया.
हार के बावजूद क्वार्टर फाइनल में भारत
इतना ही नहीं, टीम के दूसरे बेस्ट खिलाड़ी लक्ष्य सेन को जोनाथन क्रिस्टी के खिलाफ मैंस सिंगल्स के मुकाबले में 18-21, 21-16, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा. ध्रुव कपिला और साई प्रतीक की जोड़ी ने लियो रॉली और डेनियल मार्टिन के खिलाफ 18-21, 21-16, 17-21 से मैच गंवाया. इस मुकाबले में भारत की ये लगातार तीसरी हार थी और इसी के साथ भारत की हार भी तय हो गई.
ये भी पढ़ें
चोटों से जूझ रहे मयंक यादव का मददगार बनेगा BCCI, देगा यह खास तोहफा! IPL 2024 में आगे खेलने पर संकट