Indian Football Team Head Coach : अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने इगोर स्टिमक को बाहर करने के बाद अब भारतीय फुटबॉल टीम के नए कोच का ऐलान कर दिया है. स्टिमक की जगह स्पेन के बार्सिलोना से आने वाले मनोलो मार्केज को टीम का नया कोच चुना गया है. वह वर्तमान में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की एफसी गोवा टीम के कोच के रूप में काम कर रहे थे.
एआईएफएफ ने क्या कहा ?
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की कार्यकारी समिति की शनिवार को मीटिंग के दौरान 55 साल के मार्केज को कोच के रूप में नियुक्त किया. एआईएफएफ ने बयान में कहा,
समिति ने सीनियर पुरुष राष्ट्रीय टीम के लिए नए मुख्य कोच की नियुक्ति पर विचार-विमर्श किया और तत्काल प्रभाव से इस पद के लिए मनोलो मार्केज का चयन किया. मार्केज 2024-25 सीजन में एफसी गोवा के मुख्य कोच के रूप में अपनी भूमिका जारी रखेंगे. वह पूर्णकालिक आधार पर राष्ट्रीय टीम का कोच बनने से पहले दोनों जिम्मेदारियों को अभी एक साथ संभालेंगे.
मार्केज कब तक बने रहेंगे कोच ?
हालांकि एआईएफएफ ने इस बात का ऐलान नहीं किया कि मार्केज का कार्यकाल कितने समय तक के लिए हैं. भारतीय फुटबॉल टीम की बात करें तो 2026 फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर के तीसरे दौर में जगह बनाने में असफल रहने के बाद स्टिमक को 17 जून को मुख्य कोच के पद से बर्खास्त कर दिया गया था.
मार्केज की मदद से चमके कई भारतीय सितारे
मार्केज की बात करें तो वह एफसी गोवा से पहले आईएसएल में हैदराबाद एफसी टीम के कोच थे. उन्होंने तीन साल की कोचिंग में हैदराबाद को साल 2022 में आईएसएल का खिताब भी जिताया. इतना ही नहीं मार्केज की कोचिंग में कई युवा खिलाड़ी निकलकर भारतीय फुटबॉल टीम के प्रमुख खिलाड़ी बन चुके है. जिसमें मोहम्मद यासिर, लिस्टन कोलाको, आकाश मिश्रा, चिंग्लेसाना सिंह, निखिल पुजारी और जय गुप्ता जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
(इनपुट -भाषा)
ये भी पढ़ें :-
IPL 2025 में विराट कोहली वाली RCB का कौन बनेगा कप्तान ? गौतम गंभीर के इस साथी का नाम आया सामने
बाबर आजम, शाहीन और रिजवान को लगा तगड़ा झटका, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनके खिलाफ उठाया ये बड़ा कदम