सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार भारतीय जोड़ी ने थाईलैंड ओपन सुपर 500 बैडमिंटन मैंस डबल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही ये जोड़ी एक बार फिर वर्ल्ड नंबर वन बन गई है. पेरिस ओलिंपिक की तैयारियों के लिहाज से अहम इस टूर्नामेंट में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने फाइनल में चीन के लियू यि और चेन बो यांग को 21 . 15, 21 . 15 से हराया.
भारतीय जोड़ी ने दुनिया की 29वें रैंक की जोड़ी ने पहले गेम में अच्छा खेल दिखाते हुए एक समय 10-7 से बढ़त बना ली थी. चिराग के तूफानी रिटर्न शॉट्स के आगे चीनी जोड़ी बेबस दिखी. भारतीय जोड़ी ने लगातार 5 पॉइंट्स जीतकर पहला सेट अपने नाम कर लिया. दूसरे गेम में भी भारतीय जोड़ी हावी रही. हालांकि दूसरे गेम में सात्विक-चिराग को खेल में देरी करने के चलते दो अंक गंवाने भी पड़े, लेकिन दोनों ने दूसरे गेम को भी 21-15 से जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया.
सात्विक-चिराग के लिए बैंकॉक खास
खिताबी जीत के बाद भारतीय जोड़ी ने खुशी जाहिर की. चिराग ने कहा-
सात्विक ने उम्मीद जताई है कि वो इस लय को आने वाले टूर्नामेंट में भी जारी रखेंगे. पेरिस ओलिंपिक की तैयारी पर चिराग ने कहा कि वहां हर खिलाड़ी मेडल जीतना चाहता है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि वो वहां भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
करियर का नौवां बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब
थाईलैंड ओपन का खिताब सात्विक-चिराग के करियर में नौवां बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब हैं. उन्होंने मार्च में फ्रेंच ओपन सुपर 750 भी जीता था. इस लिहाज से यह उनका इस सत्र में दूसरा बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब है.
ये भी पढ़ें
MS Dhoni Retirement : IPL 2025 में खेलेंगे या नहीं महेंद्र सिंह धोनी, RCB से हार के बाद CSK के गेंदबाजी सलाहकार ने दी बड़ी अपडेट
RCB की जीत के बाद फैंस का सड़क पर हुड़दंग, महिलाओं से की बदतमीजी, जोखिम में डाली जान, Video