सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार भारतीय बैडमिंटन जोड़ी अपने उस खिताब को बचाने नहीं उतरेगी, जिसे उन्होंने 58 साल का सूखा खत्म करते हुए जीता था. भारत की स्टार जोड़ी एशिया चैंपियनशिप से हट गई है; दरअसल सात्विक कंधे की चोट से नहीं उबर पाए हैं, जिसके कारण उनकी और चिराग शेट्टी की गत चैंपियन मैंस डबल्स जोड़ी अगले सप्ताह होने वाली बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप से हट गई.
दुनिया की नंबर एक सात्विक और चिराग की जोड़ी ने पिछले साल अप्रैल में 58 साल के सूखे को खत्म करते हुए इतिहास रचा था. वो दिनेश खन्ना के बाद दुबई में एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने थे. दिनेश ने 1965 में गोल्ड मेडल जीता था.
पीटीआई की अनुसार एक सोर्स ने बताया-
ये भी पढ़ें :-
IPL Backstage : आईपीएल अध्यक्ष को क्यों नहीं पता थे दो टीम के मालिकों के नाम?