58 साल के इंतजार के बाद भारत को जहां चैंपियन बनाया, उस खिताब को बचाने नहीं उतरेगी सात्विक-चिराग की जोड़ी, जानिए बड़ी वजह

58 साल के इंतजार के बाद भारत को जहां चैंपियन बनाया, उस खिताब को बचाने नहीं उतरेगी सात्विक-चिराग की जोड़ी, जानिए बड़ी वजह
सात्विक और चिराग ने पिछले साल इतिहास रचा था

Story Highlights:

Badminton Asia Championships: सात्विक और चिराग ने भारत का 58 साल का सूखा खत्‍म किया था

Satwiksairaj Rankireddy: सात्विक कंधे की चोट से जूझ रहे हैं

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्‍टार भारतीय बैडमिंटन जोड़ी अपने उस खिताब को बचाने नहीं उतरेगी, जिसे उन्‍होंने 58 साल का सूखा खत्‍म करते हुए जीता था. भारत की स्‍टार जोड़ी  एशिया चैंपियनशिप से हट गई है; दरअसल सात्विक कंधे की चोट से नहीं उबर पाए हैं, जिसके कारण उनकी और चिराग शेट्टी की गत चैंपियन मैंस डबल्‍स जोड़ी अगले सप्ताह होने वाली बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप से हट गई.

दुनिया की नंबर एक सात्विक और चिराग की जोड़ी ने पिछले साल अप्रैल में 58 साल के सूखे को खत्म करते हुए इतिहास रचा था. वो दिनेश खन्ना के बाद दुबई में एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने थे. दिनेश ने 1965 में गोल्‍ड मेडल जीता था.

पीटीआई की अनुसार एक सोर्स ने बताया- 

ये भी पढ़ें :- 

Shashank Singh: ऐसा कभी नहीं देखा! शशांक सिंह ने जड़ा पचासा, पंजाब के डगआउट में बैठे किसी ने नहीं बजाई ताली, VIDEO वायरल

Exclusive : शशांक सिंह का पंजाब किंग्स को हैरतअंगेज जीत दिलाने के बाद चौंकाने वाला बयान, कहा- जीतने के बारे में नहीं सोच रहा था, बल्कि मैं तो...

IPL Backstage : आईपीएल अध्यक्ष को क्यों नहीं पता थे दो टीम के मालिकों के नाम?