आईपीएल 2024 के 19वें मुकाबले में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम टकराएगी. दोनों के बीच जयपुर में मुकाबला होगा. वहीं पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया है. सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस से जुड़ गए हैं.
ऐसे में चलिए जानते हैं, 6 अप्रैल को स्पोर्ट्स की टॉप-10 ट्रेंडिंग खबरें :-
राजस्थान और बेंगलुरु के बीच मुकाबला
आईपीएल 2024 के 19वें मुकाबले में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम टकराएगी. राजस्थान अभी अजेय है. वहीं बेंगलुरु ने 4 में से सिर्फ एक मैच ही जीता है.
हैदराबाद ने धोनी को किया सम्मानित
एमएस धोनी को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने सम्मानित किया. मैच से पहले एसोसिएशन ने उन्हें चारमीनार की स्मृति गिफ्ट की.
सेंथिलकुमार क्वार्टर फाइनल से बाहर
भारत के स्टार स्क्वॉश खिलाड़ी वेलावन सेंथिलकुमार को हैम्बर्ग में जर्मन ओपन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के इयान योव एनजी से सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा. विश्व में 59वें नंबर के खिलाड़ी और 2023 के एशियाई रजत पदक विजेता सेंथिलकुमार चौथी वरीयता प्राप्त मलेशियाई खिलाड़ी से 7-11 6-11 4-11 से हार कर बाहर हो गए.
फ्लेमिंग ने मुकेश का किया समर्थन
तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी के सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मैच में खराब प्रदर्शन के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग का कहना है कि उनकी टीम नए टैलेंट की तलाश में अपने खिलाड़ियों का समर्थन जारी रखेगी.
युकी भांबरी का सेमीफाइनल में सफर खत्म
भारत के युकी भांबरी और फ्रांस के उनके जोड़ीदार अल्बानो ओलिवेटी एटीपी मराकेश ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रिया के लुकास मीडलर और अलेक्जेंडर एर्लर की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी से हार कर बाहर हो गए.
मयंक को टेस्ट खिलाने में जल्दबाजी ना करें
ऑस्ट्रेलिया के दो बार के विश्व कप विजेता ऑलराउंडर शेन वॉटसन का मानना है कि भले ही मयंक यादव ने अपनी गेंदबाजी से आईपीएल में सभी को प्रभावित किया, लेकिन उन्हें टेस्ट क्रिकेट में खिलाने की जल्दबाजी करना समझदारी नहीं है.
मुंबई इंडियंस से जुड़े सूर्या
दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव फिट होने के बाद मुंबई इंडियंस से जुड़ गए हैं. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले वानखेड़े के मैदान पर जमकर पसीना बहाया.
कुलदीप को आराम की सलाह
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ‘ग्रोइन’ चोट से उबर रहे हैं और उन्हें दिल्ली कैपिटल्स टीम मैनेजमेंट ने एहतियात के तौर पर मौजूदा आईपीएल में आराम की सलाह है. उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सत्र के दूसरे मैच में चोट लग गयी थी.
शशांक ने गफलत को खेल भावना से लिया
पंजाब किंग्स की सह-मालिक प्रीति जिंटा का कहना है कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ तीन विकेट की रोमांचक जीत के हीरो रहे शशांक सिंह ने आईपीएल नीलामी में हुई गफलत को सार्थक तरीके से लिया और कभी उसकी शिकायत नहीं की.
ये भी पढ़ें:
IPL 2024: सूर्यकुमार यादव मैदान पर पहला कदम रखते ही रोहित शर्मा से मिले, मगर हार्दिक पंड्या...Video
SRH vs CSK: जीत के बाद भी पैट कमिंस के दिमाग से नहीं निकले धोनी, मैच के बाद कहा- जब वो मैदान पर...