Strandja Memorial Boxing : सचिन और अमित ने देश को दिलाया सोना, फाइनल में हारी निकहत जरीन

Strandja Memorial Boxing : सचिन और अमित ने देश को दिलाया सोना, फाइनल में हारी निकहत जरीन
बॉक्सिंग मैच के दौरान अमित पंघाल और निकहत जरीन

Highlights:

Strandja Memorial Boxing : अमित और सचिन ने दर्ज की जीतStrandja Memorial Boxing : निकहत जरीन को फाइनल में मिली हार

Strandja Memorial Boxing : विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता अमित पंघाल और सचिन सिवाच ने 75वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल मुक्केबाजी प्रतियोगिता में रविवार को स्वर्ण पदक जीते जबकि निकहत जरीन और तीन अन्य भारतीयों को रजत पदक से संतोष करना पड़ा. इस तरह भारत ने टूर्नामेंट में कुल आठ पदक अपने नाम किए. 

 

पंघाल ने 5-0 से दर्ज की जीत 


विश्व चैंपियनशिप 2019 के रजत पदक विजेता पंघाल (51 किग्रा) ने पुरुषों के फ्लाईवेट फाइनल में कजाकिस्तान के संझार ताशकेनबे पर 5-0 से शानदार जीत दर्ज की.

 

सचिन ने भी दिखाया दमखम 


विश्व युवा चैंपियन सचिन (57 किग्रा) ने उज्बेकिस्तान के शेखज़ोद मुजाफारोव को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने पिछली बार इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया था.

 

ज़रीन सहित तीन भारतीयों को मिली हार 


हालांकि दो बार की विश्व चैंपियन ज़रीन (50 किग्रा), अरुंधति चौधरी (66 किग्रा), बरुण सिंह शगोलशेम (48 किग्रा) और रजत (67 किग्रा) को अपने-अपने मुकाबलों में हार के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

जरीन उज्बेकिस्तान की 20 वर्षीय सबीना बोबोकुलोवा से हार गईं. राष्ट्रीय चैंपियन अरुंधति को मौजूदा विश्व चैंपियन चीन की लियू यांग से 1-4 से जबकि बरुण को किर्गिस्तान के खोडज़िएव अनवरज़ान से हार का सामना करना पड़ा. सेमीफाइनल में वॉकओवर पाने वाले रजत कजाकिस्तान के बेखबाउव दुलत से 2-3 के मामूली अंतर से हार गए.

 

ये भी पढ़ें :- 

U-19 World Cup, IND vs AUS : 2 सालों में ऑस्ट्रेलिया ने छीना भारत का चैन, लगातार पांचवीं बार भारत को चैंपियन बनने से रोका, जानें कब-कब हुआ ऐसा ?

Who Is Harjas Singh : कौन है भारत के हरजस सिंह? जिन्होंने U-19 World Cup फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए दमदार पारी खेल टीम इंडिया का तोड़ा सपना

U-19 World Cup Final, IND vs AUS : भारत ने 3 महीने के भीतर गंवाया दूसरा वर्ल्ड कप, 254 रनों के चेज में धड़ाम हुई टीम इंडिया, 14 साल बाद ऑस्ट्रेलिया बनी चैंपियन