भारत के स्टार चेस खिलाड़ी आर प्रज्ञाननंद ने सुपरबेट रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज टूर्नामेंट में कमाल कर दिया. उन्होंने अपने आगे दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. प्रज्ञाननंद के आगे दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी की एक ना चली. भारतीय स्टार ने कार्लसन को हराकर टूर्नामेंट में एक और जीत दर्ज कर ली है, लेकिन वह इस टूर्नामेंट में अब भी तीसरे स्थान पर बने हुए हैं, जबकि चीन के वेई यी ने 2.5 अंकों की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है.
ब्लिट्ज प्रतियोगिता में अभी नौ दौर की बाजियां खेली जानी बाकी हैं. चीन के वेई यी सात जीत के साथ 20.5 अंक लेकर शीर्ष पर बने हुए हैं. कार्लसन के 18 अंक हैं और वो टूर्नामेंट में भारतीय स्टार से एक पायदान ऊपर दूसरे स्थान पर हैं. उनके बाद प्रज्ञाननंद हैं. भारतीय स्टार के 14.5 अंक है और ऐसे में खिताब के लिए मुख्य मुकाबला वेई यी और कार्लसन के बीच रह गया है.
अर्जुन एरीगैसी चाैथे स्थान पर
चिंता में गुकेश की फॉर्म
हॉलैंड के अनीश गिरी 10.5 अंकों के साथ 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं, लेकिन विश्व चैंपियनशिप के चैलेंजर डी गुकेश की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है, क्योंकि वह 1,75,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट में 9.5 अंकों के साथ अंतिम स्थान पर हैं.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2024: KKR के बल्लेबाज के खिलाफ बीसीसीआई का बड़ा एक्शन, जीत के बाद स्टार खिलाड़ी को मिली सजा