Sports News 26 फरवरी: इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के करीब भारत, WPL 2024 में मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी जीत समेत जानें खेल की टॉप 10 ट्रेंडिंग खबरें

Sports News 26 फरवरी:  इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के करीब भारत,  WPL 2024 में मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी जीत समेत जानें खेल की टॉप 10 ट्रेंडिंग खबरें
रांची टेस्‍ट के चौथे दिन शॉट लगाते रोहित शर्मा

Story Highlights:

IND vs ENG: रांची टेस्‍ट में भारत जीत के करीब पहुंचा

WPL 2024: दिल्‍ली कैपिटल्‍स और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला

Sports Tak Top Trending Sports News 26 february: भारत ने रांची टेस्‍ट में इंग्‍लैंड पर अपना दबदबा बना लिया है और रोहित शर्मा (Rohit sharma) की टीम की जीत के करीब पहुंच गई है. वहीं दूसरी तरफ वीमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस ने लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है.

चलिए जानते हैं 26  फरवरी 2024 की टॉप 10 ट्रेडिंग खेल की खबरें और स्पोर्ट्स राउंडअप:


रांची टेस्‍ट में भारत का दबदबा


भारत ने रांची टेस्‍ट में इंग्‍लैंड की दूसरी पारी को 145 रन पर ऑलआउट  करके मुकाबले में अपना दबदबा बना लिया है. भारत को सीरीज जीतने के लिए 192 रन का टारगेट मिला है. जिसके जवाब में कप्‍तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक ठोक दिया. भारतीय टीम जीत के काफी करीब पहुंच गई है.


दिल्‍ली और यूपी के बीच मुकाबला


वीमेंस प्रीमियर लीग के चौथे मैच में सोमवार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें अपना अपना पहला मैच गंवा चुकी है.


लाहौर कलंदर्स की लगातार पांचवीं हार


पेशावर जाल्मी ने लाहौर कलंदर्स को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में लगातार पांचवीं हार दी. लाहौर (Lahore Qalandars) की तरफ से टूर्नामेंट का पहला शतक ठोकने वाले रासी वैन डर डुसेन (rassie van de dussen) ने 104 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन इसके बावजूद टीम हार गई. अंत में लाहौर की टीम 8 रन से पीछे रह गई. पेशावर ने 212 रन का टारगेट दिया था, जिसे लाहौर हासिल नहीं कर पाई.

 

सुहास बने वर्ल्‍ड चैंपियन


भारत के सुहास यथिराज, प्रमोद भगत और कृष्णा नागर ने  थाईलैंड के पटाया में पैरा-बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में पुरुष एकल एसएल 4, एसएल 3 और एसएच 6 कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीत लिया है. दुनिया के तीसरे नंबर के पैरालंपिक रजत पदक विजेता यथिराज ने एसएल4 फाइनल में इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान को 21-18, 21-18 से हराकर अपना पहला विश्व खिताब जीता.


जर्मन के जैवलिन थ्रोअर का बड़ा कमाल


नीरज चोपड़ा के लिए टेंशन बढ़ गई है क्योंकि उन्हें टक्कर देने के लिए अब 19 साल का युवा खिलाड़ी आ चुका है. पेरिस ओलिंपिक में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का खेल खराब करने के लिए जर्मनी के मैक्स डेनिंग ने  जैवलिन में एंट्री ले ली है. 19 साल के मैक्स ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. वो सबसे कम उम्र में 90.20 मीटर का थ्रो फेंकने वाले दुनिया के पहले थ्रोअर बन गए हैं. जर्मनी विंटर थ्रोइंग चैंपियशिप्स में उन्होंने ये कमाल किया.


सरफराज को पड़ी फटकार


अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शानदार क्षेत्ररक्षण करते हुए दो कैच लिए लेकिन करीबी क्षेत्ररक्षण करते समय हेलमेट नहीं पहनने पर कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी खिंचाई भी की.  यह घटना इंग्लैंड की दूसरी पारी में तब घटी जब कुलदीप यादव गेंदबाजी कर रहे थे. बल्लेबाज के करीब खड़े होकर क्षेत्ररक्षण कर रहे सरफराज ने तब हेलमेट नहीं पहना था.  रोहित ने इसके बाद उन्हें कहा कि अरे भाई हीरो नहीं बनने का, हेलमेट पहन ले.

 

अश्विन को कप्‍तानी करते देखना चाहते हैं गावस्‍कर


दिग्‍गज भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर चाहते हैं कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम की अगुआई करने का मौका देना चाहिए जिनका यह 100वां टेस्ट मैच होगा.

 

हारिस राऊफ हुए चोटिल


पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राऊफ कंधे में चोट के कारण पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं. पीएसएल में लाहौर कलंदर्स के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज को शुक्रवार रात कराची किंग्स के खिलाफ क्षेत्ररक्षण करते समय कंधे में चोट लग गई थी और वह मैदान से बाहर चले गए थे.


हसरंगा हुए सस्‍पेंड 


आईसीसी ने दाम्बुला में तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के लिए श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा को दो मैच के लिए निलंबित किया है जबकि अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

WPL 2024, MI vs GG : शबनिम और एमिलिया के कहर से 126 पर ढेर हुई गुजरात, मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत के धमाके से लगातार जीता दूसरा मैच

IND vs ENG, Ashwin : 'आर. अश्विन अगले टेस्ट में संभाले टीम इंडिया की कमान', सुनील गावस्कर ने क्यों कहा ऐसा ?

Ranji Trophy Quarter Final : चेतेश्वर पुजारा की डिफेंडिंग चैंपियन टीम को पारी और 33 रन से रौंदकर तमिलनाडु ने 7 साल बाद सेमीफाइनल में बनाई जगह