Sports Tak Top Trending Sports News february 8: भारत की टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंच चुकी है. खिताबी मुकाबले में भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान में से कौन उतरेगा, इसका फैसला गुरुवार को होगा. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा. वहीं दूसरी तरफ अमित पंघाल स्ट्रैंड्जा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं.
चलिए जानते हैं 8 फरवरी 2024 की टॉप 10 ट्रेडिंग खेल की खबरें और स्पोर्ट्स राउंडअप:
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप सेमीफाइनल
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच गुरुवार को अंडर 19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले की विजेता टीम फाइनल में भारत से भिड़ेगी जो अपने 9वें फाइनल में छठी ट्रॉफी उठाने की कोशिश में जुटी है.
न्यूजीलैंड की बड़ी जीत
न्यूजीलैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन नये खिलाड़ियों के साथ यहां पहुंची दक्षिण अफ्रीका को 281 रनों से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में शुरुआती बढ़त हासिल की. कप्तान टिम साउदी ने बीते दिन के स्कोर चार विकेट पर 179 रन पर न्यूजीलैंड की दूसरी पारी घोषित कर दी जिससे दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 529 रन का लक्ष्य मिला. काइल जैमीसन के चार और मिचेल सैंटनर के तीन विकेट से न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी को 247 रन पर समेट दी.
वॉशिंगटन फ्रीडम के हेड कोच बने पॉन्टिंग
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग को अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) के दूसरे सत्र से पहले वॉशिंगटन फ्रीडम फ्रेंचाइजी का मुख्य कोच नियुक्त किया गया. पॉन्टिंग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम दिल्ली कैपिटल्स के भी मुख्य कोच हैं.
विकेटकीपिंग से दूर रह सकते हैं पंत
दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पॉन्टिंग ने कहा कि ऋषभ पंत आईपीएल के आगामी सत्र में खेलने को लेकर आश्वस्त हैं, लेकिन यह आक्रामक क्रिकेटर फिल्हाल विकेटकीपिंग से दूर रह सकते हैं. पॉन्टिंग ने कहा कि ऋषभ को पूरा भरोसा है कि वह मैच खेलने के लिए फिट होंगे. वह टीम में किस क्षमता में रहेंगे इसे लेकर हम अभी पूरी तरह से आश्वस्त नहीं है.
अमित पंघाल स्ट्रैंड्जा टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में
राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघाल ने 75वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. अमित ने 51 किग्रा भार वर्ग में यूक्रेन के रुडिक मैक्सीम के खिलाफ शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया और 5-0 के सर्वसम्मत फैसले से जीत दर्ज की.
श्रीवल्ली भादिमिपति को मिली हार
भारतीय टेनिस खिलाड़ी श्रीवल्ली भादिमिपति एलएंडटी मुंबई ओपन के दूसरे दौर के मुकाबले में रूस की 16 वर्षीय अलीना कोर्नीवा से हार गईं. भारतीय खिलाड़ी से 380 पायदान ऊपर रैंकिंग वाली कोर्नीवा ने क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) परिसर में श्रीवल्ली को दो घंटे 25 मिनट तक चले मुकाबले में 5-7, 6-4, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
जोहनिसबर्ग सुपर किंग्स ने पार्ल रॉयल्स को हराया
कप्तान फाफ डु प्लेसी और सलामी बल्लेबाज एल डु प्लॉय के अर्धशतकों और सैम कुक के चार विकेट के दम पर जोहनिसबर्ग सुपर किंग्स (जेएसके) ने ‘दक्षिण अफ्रीका 20’ के एकतरफा एलिमिनेटर में पार्ल रॉयल्स को नौ विकेट से हरा दिया. फाफ डु प्लेसिस के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले के बाद सैम कुक (24 रन पर चार विकेट), नांद्रे बर्गर (26 रन पर तीन विकेट) और इमरान ताहिर (33 रन पर दो विकेट 2) ने रॉयल्स को 18.5 ओवर में सिर्फ 138 रन पर आउट कर दिया.
भारतीय महिला हॉकी टीम को मिली हार
भारतीय महिला हॉकी टीम कलिंग स्टेडियम में खेली जा रही एफआईएच प्रो लीग 2023-24 में दुनिया की तीसरे नंबर की टीम आस्ट्रेलिया से 0-3 से पराजित हो गयी. यह मेजबान टीम की लगातार तीसरी हार है. आस्ट्रेलिया के लिए कप्तान ग्रेस स्टेवर्ट (19वें मिनट), टाटम स्टेवार्ट (23वें मिनट) और कैटलिन नोब्स (55वें मिनट) ने गोल दागे. भारत ने मैच में आक्रामक शुरुआत की और खेल के दूसरे ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। लेकिन मेहमान टीम की सतर्क गोलकीपर जो न्यूमैन ने इसे बचा लिया.
पुणेरी पलटन ने बुल्स को हराया
प्लेऑफ में पहले ही अपनी जगह सुरक्षित कर चुकी पुणेरी पलटन की टीम ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के मैच में बेंगलुरु बुल्स पर 40-31 से शानदार जीत दर्ज की. बेंगलुरु बुल्स ने मैच के अंतिम क्षणों में वापसी का अच्छा प्रयास किया लेकिन पुणेरी पलटन के कप्तान असलम इनामदार ने शानदार खेल दिखाया और उन्हें उनके साथियों का भी अच्छा साथ मिला. पुणेरी पलटन ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया। मध्यांतर तक उसकी टीम 18-13 से आगे थी.
ये भी पढ़ें: