Sports News 20 फरवरी: भारत और स्‍पेन के बीच टेबल टेनिस में बड़ी टक्‍कर, मयंक अग्रवाल को अपनी गलती से मिला सबक, जानें खेल की टॉप 10 ट्रेंडिंग खबरें

Sports News 20 फरवरी: भारत और स्‍पेन के बीच टेबल टेनिस में बड़ी टक्‍कर, मयंक अग्रवाल को अपनी गलती से मिला सबक, जानें खेल की टॉप 10 ट्रेंडिंग खबरें
भारतीय टेबलइ टेनिस टीम की नजर ओलिंपिक कोटा पर है

Story Highlights:

World Team Table Tennis Championships: भारत और स्‍पेन के बीच बड़ा मुकाबला

Ranji Trophy: चार शहरों में खेले जाएंगे रणजी ट्रॉफी के क्‍वार्टरफाइनल

Top 10 trending sports news: भारत और स्‍पेन के बीच मंगलवार को वर्ल्‍ड टेबल टेनिस चैंपियनशिप का अहम मुकाबला खेला जाएगा. भारत के पास इस चैंपियनशिप के जरिए पेरिस ओलिंपिक का टिकट भी हासिल करने का मौका है. वहीं दूसरी तरफ मयंक अग्रवाल ने अपनी पिछली गलती से सबक ले लिया है. इस बार वो फ्लाइट में खुद की पानी की बोतल लेकर गए.  

चलिए जानते हैं 20 फरवरी 2024 की टॉप 10 ट्रेडिंग खेल की खबरें और स्पोर्ट्स राउंडअप:

भारत और स्‍पेन के बीच टेबल टेनिस का मुकाबला


वर्ल्‍ड टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप मंगलवार को भारतीय महिला टीम स्‍पेन के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. वो पेरिस ओलिंपिक के टिकट के भी नजदीक पहुंच गई है. अगर भारतीय टीम इस चैंपियनशिप के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच जाती है तो वो पेरिस का टिकट हासिल कर लेगी, मगर उससे पहले भारतीय महिला टीम को अपने ग्रुप में टॉप तीन में रहकर नॉकआउट में पहुंचना होगा.

रणजी ट्रॉफी के क्‍वार्टर फाइनल तय


रणजी ट्रॉफी 2023-24 के एलीट और प्‍लेट ग्रुप में सात राउंड के मैच के बाद लीग स्‍टेज खत्‍म हो गया. जिसके बाद एलीट ग्रुप से आठ टीमें क्‍वार्टर फाइनल में पहुंची.

 

रणजी ट्रॉफी के क्‍वार्टर फाइनल का शेड्यूल

मैचटीमजगह
क्‍वार्टर फाइनल 1विदर्भ vs कर्नाटक नागपुर
क्‍वार्टर फाइनल 2मुंबई vs बड़ौदामुंबई
क्‍वार्टर फाइनल 3तमिलनाडु vs सौराष्‍ट्रकोयंबटूर
क्‍वार्टर फाइनल 4मध्‍यप्रदेश vs आंध्र प्रदेशइंदौर


मनोज तिवारी का संन्‍यास के बाद खुलासा


बंगाल की कप्तानी करने वाले मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. संन्‍यास के बाद उन्‍होंने गौतम गंभीर से हुई लड़ाई का खुलासा किया. 9 साल पहले रणजी मुकाबले में मनोज तिवारी और गौतम गंभीर दोनों आपस में भिड़ गए थे. तिवारी ने अब कहा कि वो गंभीर के साथ हुई लड़ाई को आज अपनी भी एक भूल मानते हैं.


जयपुर पिंक पैंथर्स की शानदार जीत


अर्जुन देशवाल और शुभम के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मौजूदा चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 10वें सीजन के 128वें मैच में गुजरात जायंट्स को 45-36 से हरा दिया. जयपुर के लिए अर्जुन देशवाल ने 13 और शुभम शेल्क ने आठ अंक लिए.


हार के बाद भी बैजबॉल ही खेलेगी इंग्लिश टीम


इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैक्कलम ने माना कि भारत के हाथों राजकोट टेस्ट में 434 रन की हार से उनके खिलाड़ी दुखी हैं. इस शिकस्त ने इंग्लिश खिलाड़ियों को चोट पहुंचाई है. लेकिन इंग्लिश टीम के कोच का कहना है कि उनके खिलाड़ी आगे भी बैजबॉल तरीके से खेलते रहे.

 

धवल कुलकर्णी ने भी लिया संन्‍यास


मुंबई के लिए खेलने वाले पेसर धवल कुलकर्णी भी संन्यास लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं. रणजी ट्रॉफी 2023-24 के बाद वे प्रोफेशनल क्रिकेट से अलग हो जाएंगे. धवल कुलकर्णी ने संन्यास का ऐलान रणजी ट्रॉफी के बीच में ही कर दिया था.

 

गुजरात और आरसीबी को बड़ा झटका 


गुजरात ने ऑक्‍शन में जिस अनकैप्‍ड प्‍लेयर ने लिए अपनी तिजोरी खोल दी थी, वो लीग से बाहर हो गई हैं. गुजरात ने काशवी गौतम (Kashvee Gautam) को दो करोड़ रुपये में खरीदा था. काशवी विमंस प्रीमियर लीग के सबसे महंगी अनकैप्‍ड भारतीय प्‍लेयर थी, मगर चोट की वजह से वो लीग का ये सीजन नहीं खेल पाएंगी. गुजरात ने उनके रिप्‍लेसमेंट के रूप में मुंबई की सयाली सतगरे को 10 लाख रुपये की रिजर्व कीमत में स्‍क्‍वॉड में शामिल किया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कनिका आहुजा भी चोट की वजह से लीग से बाहर हो गई है. आरसीबी ने उनके रिप्‍लेसमेंट के तौर पर महाराष्‍ट्र की तेज गेंदबाज श्रद्धा पोकरकर को 10 लाख रुपये की रिजर्व कीमत में अपने साथ जोड़ा है.


केकेआर में बड़ा बदलाव


आईपीएल 2024 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स स्क्वॉड में बड़ा बदलाव हुआ. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन केकेआर से अलग हो गए. दो बार की आईपीएल विजेता टीम ने उनकी जगह श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा को शामिल किया है.

 

अनुश को मिला ओलिंपिक कोटा 


एशियाई खेलों के पदक विजेता अनुश अग्रवाल ने घुड़सवारी की ड्रेसेज स्पर्धा में देश के लिए पेरिस ओलिंपिक कोटा हासिल कर लिया है. अनुश ने एफईआई के चार स्पर्धाओं व्रोकला, पोलैंड (73.485%), क्रोनेनबर्ग, नेदरलैंड्स (74.4%), फ्रैंकफर्ट जर्मनी (72.9%) और मेकलेन, बेल्जियम (74.2%) में अपने प्रदर्शन के आधार पर यह कोटा हासिल किया.

 

ये भी पढे़ं

जो टीम इंडिया से ड्रॉप हुआ, रणजी ट्रॉफी खेलने को भेजा गया उसने 10 विकेट लेकर तहलका मचाया, पारी और 204 रन से दिलाई जीत

KKR ने बीटेक धारी जिस खिलाड़ी को बिना खिलाए बाहर किया उसने शतक से मचाई धमाचौकड़ी, रणजी ट्रॉफी में हासिल किया सबसे बड़ा टारगेट
93 गेंदों पर बनाए 11 रन और बन गया टीम का हीरो, हनुमा विहारी के दोस्त ने आठवें नंबर पर उतरकर कैसे टाली टीम की हार!