Sports News 31 जनवरी: मयंक अग्रवाल की फ्लाइट में अचानक बिगड़ी हालत, तो हॉकी वर्ल्‍ड कप समेत जानें खेल की टॉप 10 ट्रेंडिंग खबरें

Sports News 31 जनवरी:  मयंक अग्रवाल की फ्लाइट में अचानक बिगड़ी हालत, तो हॉकी वर्ल्‍ड कप समेत जानें खेल की टॉप 10 ट्रेंडिंग खबरें
मयंक‍ अग्रवाल को आनन फानन में आईसीयू में भर्ती किया गया

Story Highlights:

mayank agarwal health condition: मयंक अग्रवाल की फ्लाइट में बिगड़ी तबियत

U19 World Cup 2024: भारत ने सुपर सिक्‍स मुकाबले में न्‍यूजीलैंड को हराया

भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (mayank agarwal) बीते दिन अगरतला से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में अचानक से बीमार हो गए. ऐसे में फ्लाइट को वापस आना पड़ा और इस क्रिकेटर को आनन फानन में अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया. वहीं उत्तम सिंह की हैट्रिक की मदद से भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एफआईएच हॉकी 5  पुरुष विश्व कप के पांचवें से आठवें स्थान के मैच में कीनिया के खिलाफ 9-4 से शानदार जीत हासिल की.

चलिए जानते हैं 31 जनवरी 2024 की टॉप 10 ट्रेडिंग खेल की खबरें और स्पोर्ट्स राउंडअप:

मयंक अग्रवाल की फ्लाइट में बिगड़ी तबियत


कर्नाटक के कप्तान और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को नयी दिल्ली के लिए उड़ान भरने को तैयार विमान में बीमार पड़ने के बाद यहां स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना ने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है. मयंक ने किसी साजिश का आरोप लगाते हुए पुलिस में एक आधिकारिक शिकायत दर्ज करायी है.

मयंक की जगह जोस बन सकते हैं कप्‍तान


मयंक अग्रवाल (Mayank agarwal) का कर्नाटक की तरफ से अगला रणजी मैच खेलना काफी मुश्किल लग रहा है. ऐसे 23 साल के निकिन जोस (Nikin Jose) मयंक अग्रवाल की गैरमौजूदगी में कप्‍तान बन सकते हैं.

हॉकी में भारत ने कीनिया को हराया
 

उत्तम सिंह की हैट्रिक की मदद से भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एफआईएच हॉकी 5  पुरुष विश्व कप के पांचवें से आठवें स्थान के  मैच में कीनिया के खिलाफ 9-4 से शानदार जीत हासिल की. उत्तम (पांचवें, 25वें, 26वें मिनट) ने तीन बार गोल किये जबकि मंजीत (छठे), पवन राजभर (10वें), मनदीप मोर (15वें), मोहम्मद राहील (17वें, 25वें) और गुरजोत सिंह (28वें) भारत के लिए अन्य गोल करने वाले खिलाड़ी रहे.


पुणेरी पलटन की शानदार जीत


पुणेरी पल्टन ने मंगलवार को एकतरफा मुकाबले में तेलुगु टाइटंस को 60-29 से हराकर जीत की राह पर वापसी की और अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया. पुणेरी पल्टन की ओर से आकाश शिंदे ने 11 रेड प्वाइंट बनाए जबकि अबिनेश नादराजन ने पांच टैकल अंक जुटाए. मोहम्मदरेजा चियानेह शादलोई ने भी सात अंक हासिल किए. पुणेरी पल्टन के पिछले दो मुकाबले टाई रहे थे और टीम जीत की राह पर लौटने के लिए बेताब थी.

 

संजय सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकता है खेल मंत्रालय 
 

खेल मंत्रालय ने सरकारी मान्यता के संबंध में ‘पूर्ण निराधार और हानिकारक’ दावा करने पर भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष संजय सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी. मंत्रालय ने फिर से कहा कि इस निकाय के किसी भी टूर्नामेंट के आयोजन को ‘अस्वीकृत’ माना जाएगा.

 

जीशान अली बने भारतीय डेविस कप टीम के कप्‍तान


जीशान अली को पाकिस्‍तान दौरे पर गई भारत के डेविस कप टीम का कप्तान बनाया गया है. जीशान को हालांकि अस्थाई तौर पर यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. नियमित कप्तान रोहित राजपाल घर में चिकित्सा समस्या के कारण इस्लामाबाद नहीं आ सकें, जिसके बाद जीशान को कोच और कप्तान की दोहरी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

 

बॉयकॉट ने रोहित को लेकर दिया बड़ा बयान


इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज ज्योफ्री बॉयकॉट का मानना है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल लिया है और हैदराबाद टेस्ट में टीम को दिग्गज विराट कोहली की कमी खली.

 

इमरान खान को 10 साल की सजा


पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान को 10 साल की सजा सुनाई गई है. पाकिस्तान की एक स्पेशल कोर्ट ने यह फैसला दिया. इमरान खान को प्रधानमंत्री रहने के दौरान एक कूटनीतिक दस्तावेज नहीं लौटाने और उसे अपने निजी फायदे के लिए इस्तेमाल करने का दोषी पाया गया.

 

इंटरनेशनल लीग टी20 में बवाल 


इंटरनेशनल लीग टी20 2024 के एमआई एमिरेट्स और डेजर्ट वाइपर्स के मुकाबले में विवाद देखने को मिला. इस मैच में एमिरेट्स ने प्लेइंग इलेवन से बाहर के बल्लेबाज को बैटिंग के लिए भेज दिया. उन्होंने अंपायर्स को बताए बिना यह कदम उठाया. ऐसे में अंपायर्स ने दखल दिया और उस बल्लेबाज को वापस बाहर भेज दिया. इसके चलते कुछ देर तक मैच थमा रहा. यह घटना 17वें ओवर की शुरुआत में हुई. 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर अंबाती रायडू के आउट होने के बाद एमिरेट्स ने ओडियन स्मिथ को बल्लेबाजी के लिए भेजा. लेकिन अंपायर्स ने उन्हें बैटिंग करने से रोक दिया और मैदान से बाहर जाने को कहा.

 

ये भी पढ़ें-

बड़ी खबर: भारत का धाकड़ क्रिकेटर फ्लाइट में अचानक से हुआ बीमार, ICU में कराना पड़ा भर्ती, जानिए पूरी डिटेल्स

Visakhapatnam Test में दोहरा शतक जड़ने वाला भारतीय ओपनर अगले मैच में नहीं खेल पाएगा, 23 साल का खिलाड़ी बनेगा कप्तान! जानिए वजह