Saweety Boora join BJP: भारत की स्टार मुक्केबाज और वर्ल्ड चैंपियन स्वीटी बूरा ने लोक सभा चुनाव से पहले पति के साथ राजनीति के मैदान पर कदम रख लिया है. बूरा और उनके पति दीपक हुड्डा ने सोमवार को बीजेपी पार्टी जॉइन कर ली है. दीपक भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान हैं. पार्टी जॉइन करने से पहले बूरा और हुड्डा ने एक वीडियो सोशल मीडियो पर शेयर करके राजनीति में कदम रखने की वजह बताई. पूर्व भारतीय कबड्डी कप्तान दीपक हुड्डा ने बताया कि वो पीएम नरेन्द्र मोदी के किए गए कामों से काफी प्रभावित हैं. उन्होंने खेल के क्षेत्र में भी काफी काम किया है और इसी से प्रभावित होकर उन्होंने बीजेपी पार्टी जॉइन करने का फैसला लिया.
वहीं पिछले साल वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली स्टार मुक्केबाज स्वीटी बूरा ने कहा कि पीएम मोदी के किए गए देशहित कार्यों से वर्ल्ड मैप पर देश की जो छवि बनी है, उससे वो बहुत ज्यादा प्रभावित हुई हैं और अगर उन्हें मौका मिला तो वो भी देशहित में अपना योगदान देना चाहेंगी. इसी वजह से वो भी बीजेपी जॉइन करने का फैसला लिया.
बूरा के नाम वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक गोल्ड और एक सिल्वर है, जबकि एशियन चैंपियनशिप में एक गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल है. वहीं दीपक हुड्डा 2016 में कबड्डी वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे.
ये भी पढ़ें: