लोक सभा चुनाव से पहले वर्ल्‍ड चैंपियन खिलाड़ी ने पति के साथ जॉइन की BJP, बताई राजनीति में कदम रखने की वजह

लोक सभा चुनाव से पहले वर्ल्‍ड चैंपियन खिलाड़ी ने पति के साथ जॉइन की BJP, बताई राजनीति में कदम रखने की वजह
पति दीपक हुड्डा के साथ स्‍टार मुक्‍केबाज स्‍वीटी बूरा

Story Highlights:

Saweety Boora join BJP: वर्ल्‍ड चैंपियन मुक्‍केबाज स्‍वीटी बूरा ने पति के साथ जॉइन की बीजेपी

lok sabha election 2024: लोक सभा चुनाव 2024 से पहले स्‍वीटी और दीपक हुड्डा का बड़ा फैसला

Saweety Boora join BJP: भारत  की स्‍टार मुक्‍केबाज और वर्ल्‍ड चैंपियन स्‍वीटी बूरा ने लोक सभा चुनाव से पहले पति के साथ राजनीति के मैदान पर कदम रख लिया है. बूरा और उनके पति दीपक हुड्डा ने सोमवार को बीजेपी पार्टी जॉइन कर ली है. दीपक भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्‍तान हैं. पार्टी जॉइन करने से पहले बूरा और हुड्डा ने एक वीडियो सोशल मीडियो पर शेयर करके राजनीति में कदम रखने की वजह बताई. पूर्व भारतीय कबड्डी कप्‍तान दीपक हुड्डा ने बताया कि वो पीएम नरेन्‍द्र मोदी के किए गए कामों से काफी प्रभावित हैं. उन्‍होंने खेल के क्षेत्र में भी काफी काम किया है  और इसी से प्रभावित होकर उन्‍होंने बीजेपी पार्टी जॉइन करने का फैसला लिया. 

वहीं पिछले साल वर्ल्‍ड चैंपियन बनने वाली स्‍टार मुक्‍केबाज स्‍वीटी बूरा ने कहा कि पीएम मोदी के किए गए देशहित कार्यों से वर्ल्‍ड मैप पर देश की जो छवि बनी है, उससे वो बहुत ज्‍यादा प्रभावित हुई हैं और अगर उन्‍हें मौका मिला तो वो भी देशहित में अपना योगदान देना चाहेंगी. इसी वजह से वो भी बीजेपी जॉइन करने का फैसला लिया.  

बूरा के नाम वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में एक गोल्‍ड और एक सिल्‍वर है, जबकि एशियन चैंपियनशिप में एक गोल्‍ड, एक सिल्‍वर और एक ब्रॉन्‍ज मेडल है. वहीं दीपक हुड्डा 2016 में कबड्डी वर्ल्‍ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्‍सा थे.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs ENG: इंग्‍लैंड की टीम मौज-मस्‍ती करके तीसरे टेस्‍ट के लिए पहुंची राजकोट, विशाखापतनम हार के बाद एक भी दिन नहीं की प्रैक्टिस

Ranji Trophy: जडेजा ने 32 रन पर 7 विकेट लेकर किया करियर का सबसे बेस्‍ट प्रदर्शन, टीम को दिलाई 218 से जीत

Paris Olympics 2024 में गोल्‍ड मेडल के सबसे बड़े दावेदार खिलाड़ी का 24 की उम्र में निधन, खाई में गिरी वर्ल्‍ड रिकॉर्ड होल्‍डर की कार