ओलिंपिक मेडलिस्ट पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ खोला मोर्चा, जंतर-मंतर पर बैठे बजरंग-विनेश समेत स्टार रेसलर
दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation Of India) के अध्यक्ष ब्रज भूषण शरण के खिलाफ भारतीय पहलवान धरने पर बैठ गए हैं.
Wed - 18 Jan 2023

दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation Of India) के अध्यक्ष ब्रज भूषण शरण के खिलाफ भारतीय पहलवान धरने पर बैठ गए हैं. रेसलिंग के सभी दिग्गज खिलाड़ी दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक के बाद एक करके एकत्र हो रहे हैं. जिसमें ओलिंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और सरिता मोर जैसे पहलवान भी शामिल हैं. ये सभी पहलवान ना सिर्फ धरने पर बैठे हैं. बल्कि इन्होने ट्वीट करके आपत्ति भी जताई है.
सभी भारतीय दिग्गज पहलवानों ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष ब्रज भूषण शरण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसके अलावा सभी अपने ट्वीट में बॉयकॉट WFI प्रेसिडेंट लिख रहे हैं. जबकि इस मामले में पीएम मोदी और अमित शाह को भी टैग किया है.
देश के लिए 2020 टोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग पूनिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि फेडरेशन का काम खिलाड़ियों का साथ देना, उनकी खेल की जरूरतों का ध्यान रखना होता है. कोई समस्या हो तो उसका निदान करना होता है. लेकिन अगर फेडरेशन ही समस्या खड़ी करे तो क्या किया जाए? अब लड़ना पड़ेगा, हम पीछे नहीं हटेंगे. बजरंग ने इससे पहले भी लिखा कि खिलाड़ी पूरी मेहनत कर के देश को मेडल दिलाता हैं लेकिन फेडरेशन ने हमें नीचा दिखाने के अलावा कुछ नहीं किया. मनचाहे क़ायदे क़ानून लगा कर खिलाड़ियों को प्रताड़ित किया जा रहा है.
वहीं विनेश फोगाट ने लिखा कि खिलाड़ी आत्मसम्मान चाहता है और पूरी शिद्दत के साथ ओलिंपिक और बड़े खेलो के लिए तैयारी करता है लेकिन अगर फेडरेशन उसका साथ ना दे मनोबल टूट जाता है. लेकिन अब हम नही झुकेंगे. अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे.
बता दें कि अभी तक मामला क्या है सबके सामने नहीं आया है. इस पर जल्द ही भारतीय पहलवान संघ के अध्यक्ष ब्रज भूषण शरण भी मामले का निवारण करना चाहेंगे.